Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Video: बचपन के दिनों को याद कर आलिया भट्ट की इमोशनल स्पीच सुन रो पड़ी बेस्ट फ्रेंड, वायरल हुआ वीडियो

Alia Bhatt Video: बचपन के दिनों को याद कर आलिया भट्ट की इमोशनल स्पीच सुन रो पड़ी बेस्ट फ्रेंड, वायरल हुआ वीडियो

Alia Bhatt Video: गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है. उनकी यह फोटो अपनी बचपन की दोस्त की शादी की है जिसमें आलिया भट्ट खूबसूरत ट्रेडिनल लुक में काफी ग्लैमरस नजर आ रही है. इसी के साथ उनका एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें वह अपनी दोस्त के लिए इमोशनल स्पीच दे रही हैं.

Advertisement
alia bhatt video from her friends wedding is just unmissable
  • February 24, 2019 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों बेहद खुश है. एक तरफ जहां वह अपनी फिल्म गली बॉय की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हाल ही में हुई उनकी बचपन की दोस्त की शादी में रंग जमा रही है. अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी में पहुंची आलिया भट्ट की खूबसूरत फोटो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इन फोटो में गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट का खूबसूरत ब्राइड्समेड लुक उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

तो वहीं दूसरी ओर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें आलिया भट्ट काफी इमोशनल हो गई है. आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम फैनपेज पर शेयर हुए इस वीडियो में, ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस अपने बचपन के दिनों का एक किस्सा सबके साथ शेयर करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं, “जब मैं छोटी थी, बॉबी और मैं एक्ट्रेस- एक्ट्रेस गेम खेलती थीं. और हमने यह तय किया कि हर बार जब वह अपने घर पर होगी तो वह एक्ट्रेस बनेगी और जब मैं अपने घर पर रहूंगी तो मैं एक्ट्रेस बनूंगी. लेकिन हमने कभी इस रुल को फॉलो नही किया, क्योंकि उसे हमेशा यह लगता था कि मैं लड़का हूं. हम हमेशा रोमांटिक सीन्स को एक्ट करते थे.”

https://www.instagram.com/p/BuJjFmxHfIe/?utm_source=ig_embed

आलिया भट्ट की इस इमोशनल स्पीच को सुनकर शादी में मौजदू सभी मेहमान जहां हंस रहे थे, वहीं उनकी दोस्त देविका अडवाणी अपने आंसू पोछतें हुए नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी अच्छे से बैलेंस किए हुए है.

Gully Boy Box Office Collection Day 11: दूसरे हफ्ते भी रणवीर सिंह की गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ये रही पूरी कमाई

Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्टिंग के कायल हुए अमिताभ बच्चन, भेजे फूल और लेटर

https://www.youtube.com/watch?v=gMEY0twxV9A

https://www.instagram.com/p/BuMPWznHDIE/

https://www.instagram.com/p/BuMQOhAHGt4/

https://www.instagram.com/p/BuQmY76H3aL/

Tags

Advertisement