Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Varun dhawan Revelation: कलंक में इश्क फरमाने जा रहे वरुण धवन – आलिया भट्ट का एक दूसरे संग रियल लाइफ में प्यार को लेकर हैं ये विचार

Alia Bhatt Varun dhawan Revelation: कलंक में इश्क फरमाने जा रहे वरुण धवन – आलिया भट्ट का एक दूसरे संग रियल लाइफ में प्यार को लेकर हैं ये विचार

Alia Bhatt Varun dawan Revelation: कलंंक में इश्क फरमाने जा रहे वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक रेडियो शो के दौरान लव के टॉपिक पर अपने विचार प्रकट किए हैं. इन दोनों का मानना है कि लव बहुत ही कॉन्प्लिकेटेड है. बताते चले की वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल है तो वही आलिया का बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं.

Advertisement
Alia-Bhatt-Varun-dhawan
  • April 8, 2019 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट ने हाल में लव के टॉपिक अपनी राय रखी है. एक रेडियो शो के दौरान इन दोनों ने कहा कि अगर उनको एक- दूसरे पर क्रश होता तो उन्हें यह बताने की जरुरत ही नहीं पढ़ती. इस दौरान अलिया ने कहा कि क्रश करने वालों की लाइन लंबी हैं. इस बीच वरुण ने आलिया को बीच में टोकते हुए कहा कि मेरी लिस्ट लंबी नहीं है. वरुण ने आलिया और अपने रिश्ते पर कहा कि उन्हें लगता है यह बहुती अच्छी दोस्ती है जिसमें रिस्पेक्ट और केयर है.

वरुण धवन और आलिया ने काफी समय तक प्यार और दोस्ती के टॉपिक पर बहस की. इस दौरान वरुण ने कहा कि उनके बीच दोस्ती का बोन्ड सबसे बेहतर है ना कि प्यार का. इस दौरान इस इंटरव्यू के आखिर में दोनों ने इश्क के विषय कहा कि इश्क बहुत कॉन्प्लिकेटेड होता है. बताते चले की ये दोनों फिल्मी सितारों एक बार फिर से फिल्म कलंक में एक साथ देखने को मिलेंगे.  इस फिल्म के गाने, पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

https://www.instagram.com/p/Bv9jEZwh5L4/

वरुण धवन इस समय गर्लफ्रेंड नताश दलाल को डेट कर रहे हैं वही आलिया भट्ट एक्टर रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. थोड़े दिन पहले यह भी खबर चली थी ये दोनों कपल जल्द ही शादी करेंगे. 

https://www.instagram.com/p/Bv68hX0Bzin/

आलिया और वरुण धवन की फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त आपको देखने को मिलेंगे.  इस फिल्म से पहले वरुण और आलिया की फिल्मों में बेहतर काम कर चुके हैं. इनी जोड़ी को देखने के बाद दर्शक यही सोचते हैं  कि यह जोड़ी रियल में लव बर्ड हैं हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. अब देखना होगा कि वरुण और आलिया कलंक के जरिये दर्शकों के दिलों पर कितना राज कर पाते हैं.

Ranbir Kapoor Went New York To See Rishi Kapoor: पापा ऋषि कपूर को देखने हॉस्पिटल गए रणबीर कपूर ने पूरी की बच्चों की विश, साथ ली सेल्फी

Kalank Song Tabah Ho Gaye First Look: कलंक के गाने तबाह हो गई रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित का फर्स्ट कर देगा इंप्रेस

Tags

Advertisement