Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Varun Dhawan Kalank: फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो रिश्ते हम असल जिंदगी में निभाते हैं, वही हम पर्दे पर भी दिखा पाते है

Alia Bhatt Varun Dhawan Kalank: फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो रिश्ते हम असल जिंदगी में निभाते हैं, वही हम पर्दे पर भी दिखा पाते है

Alia Bhatt Varun Dhawan Kalank: आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जो स्वतंत्रता से पहले की एक प्रेम कहानी है. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ आदित्य़ रॉय कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
  • April 15, 2019 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर कलंक जल्द रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट और वरुण धवन ने कहा कि जो रिश्ते हम असल जिंदगी में निभाते हैं, वो ही हम फिल्मी दुनिया के पर्दे पर भी निभा पाते हैं बतौर एक्टिंग. दोनों ने 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में एक दूसरे के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ काम करते नजर आए थे. वहीं उनके फैंस ने भी दोनों की फिल्मी और असल लाइफ केमिस्ट्री को काफी सराहा है, जिसके जरिए तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही.

वरुण धवन वे बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ फिल्म तक ही सिमीत नहीं है मैं आलिया के साथ जुड़ता हूं, मैं हमेशा उनको लेकर कोई ना कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करता हूं. चोहे फिर वो फिल्म के दौरान ही क्यों ना हो. हमा साथ में काम करते हैं और अगर वो कुछ छोटी-छोटी चीजें भी करती हैं तो उस पर ध्यान देता हूं और उसको इस बारे में बताता हूं. साथ ही आलिया भट्ट ने कहा कि वरुण काफी मच्योर हो चुके हैं और ये उनकी बेहतरीन और शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्म होगी.

https://www.instagram.com/p/BkQN7JclqQL/

इसके अलावा आलिया भट्ट ने आगे कहा कि भले ही वरुण फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे टीज़ और इरीटेट करते थे और कई बार तो ऐसा करने में आदित्य रॉय कपूर भी उनका साथ दिया था, लेकिन सबके साथ मिलकर इस फिल्म को शूट करना एक बढ़िया अनुभव रहा है मेरे लिए. साथ ही 26 साल की आलिया भट्ट ने कहा कि उन दोनो की सफल जोड़ी का श्रेय उन लेखकों और निर्देशकों को जाता है, जिनके साथ उन्होंने काम किया है. 

https://www.instagram.com/p/Bh6gUGJD245/

आलिया भट्ट का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि वरुण और मैं बहुत श्रेय ले सकते हैं जब ये हमारी जोड़ी को स्क्रीन पर नया रूप देने के लिए आता है. ईमानदारी से कहूं तो ये श्रेय लेखक और निर्देशक को मिलना चाहिए जिनके साथ काम करने से हमे ये सफलता मिलती है. हम इसे बहुत जुनून और उत्साह के साथ निष्पादित करते हैं क्योंकि हम दोनों कुछ नया लाना चाहते हैं और एक दूसरे को एक अलग चेहरा देते हैं.

https://www.instagram.com/p/BwPwMSGI6dB/

बता दें कि अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ आदित्य़ रॉय कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/BwP6NLfgdeg/

https://www.instagram.com/p/Bu5-6RjnPWl/

Alia Bhatt Biopic Film: कलंक, तख्त और इंशाल्लाह जैसी बड़ी फिल्मों के बाद आलिया भट्ट के हाथ लगी बायोपिक !

Varun Dhawan Handsome Photo: कलंक प्रमोशन के दौरान येलो सूट में वरुण धवन का दिखा कूल और डैशिंग लुक, देखें फोटो

Tags

Advertisement