मुंबई. आलिया भट्ट इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राजी की वजह से काफी चर्चा में हैं. फिल्म राजी में आलिया जासूस के किरदार में नजर आने वालाी हैं. आलिया ने किरदार को दमदार निभाने के लिए बहुत ही ट्रेनिंग ली हैं. फिल्म के निर्माता र्धमा प्रोडक्शन ने एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया है जिसमें आलिया एक्शन सीन और जासूसी वाले सीन के लिए ट्रेनिंग लेती नजर आईं हैं.
आलिया ने फिल्म के लिए मोर्स कोडिंग सिखी है. मोर्स विभिन्न शब्दों के लिए डॉट्स का प्रयोग होता है. ये इलेक्ट्रॉनिक पल्स होता है. जिसे रेडियो के द्वारा पंहुचाया जाता है. आलिया को इसके लिए कई कोड्स याद करने पड़े थे. फिल्म में आलिया के की एक्शन सीन है. आलिया ने एक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग ली हैं. इतना ही नहीं फिल्म के लिए आलिया ने ड्राइविंग भी सीखी. आलिया को पहले जीप चलाना नहीं आता था लेकिन फिल्म के लिए आलिया ने बहुत मेहनत की हैं. फिल्म 11 मई को रिलीज होगी. आलिया के साथ फिल्म विक्की कौशल मुख्य किरदार में है.
फिल्म में आलिया का नाम सहमत है सहमत की पाकिस्तान के आर्मी ऑफिसर से शादी कर देते है. आलिया की शादी जासूसी करने के लिए की जाती है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1971 के आसपास की जंग की है. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के नॉवेल कॉलिंग सहमत पर बन रही है. यह कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान की जंग के आसपास की है. नॉवेल में लेखक ने कहानी को काफी घुमा फिराकर लिखा है जिससे जासूस और उस युवती की पहचान ना हो पाए. नॉवेल के अनुसार यह कहानी एक कश्मीरी युवती की जिसे जासूसी की कोई जानकारी नही थी. लेकिन उसे एक खास मिशन के लिए तैयार किया गया.
करीना कपूर खान ने गब्बर को दिया खुला चैलेंज, बेटे तैमूर की फिल्में अक्षय कुमार पर पड़ेंगी भारी
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ डेट पर गईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान !
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…