Advertisement

मेरा नाम लेना बंद करो… Karan Johar से ऐसा क्यों बोलीं Alia

नई दिल्ली : कॉफी विद करण का अब सांतवा सीजन ख़त्म हो गया है. जहां इस सीजन को लेकर भी होस्ट करण खूब ट्रोल हुए हैं. एक कंट्रोवर्सी आलिया भट्ट के नाम को लेकर भी हुई थी. दरअसल जब से शो का पहला एपिसोड शुरू हुआ था तब से करण को हर एपिसोड में आलिया […]

Advertisement
मेरा नाम लेना बंद करो… Karan Johar से ऐसा क्यों बोलीं Alia
  • September 29, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कॉफी विद करण का अब सांतवा सीजन ख़त्म हो गया है. जहां इस सीजन को लेकर भी होस्ट करण खूब ट्रोल हुए हैं. एक कंट्रोवर्सी आलिया भट्ट के नाम को लेकर भी हुई थी. दरअसल जब से शो का पहला एपिसोड शुरू हुआ था तब से करण को हर एपिसोड में आलिया भट्ट का नाम लेते हुए देखा गया. इस बात को सोशल मीडिया यूज़र्स समेत पूरी इंडस्ट्री ने भी नोटिस किया था.

क्यों ट्रोल हुए थे करण ?

करण जौहर आलिया भट्ट को बेस्ट अभिनेत्री मानते हैं. ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. जब जब करण को मौका मिलता है वो अपनी प्यारी आलिया का नाम लेने से भी नहीं झिझकते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला कॉफी विद करण चैट शो के सातवे सीजन में जहां लगभग हर एपिसोड में करण ने आलिया का नाम जपा था. हालांकि करण इसे लेकर खूब ट्रोल भी हुए थे. अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद आलिया का इसपर क्या रिएक्शन था इस बात का भी खुलासा हो गया है. जहां करण ने खुद आलिया के रिएक्शन की कहानी बताई है.

नाम लेने पर उठे सवाल

कॉफी विद करण 7 के 13वें और आखिरी एपिसोड में करण जौहर के साथ कई सोशल इन्फ्लुएंसर काउच पर बैठे मिले. जिनमें कॉमेडियन तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एमएम और दानिश सैत शामिल हुए. इन सभी ने करण से उन्हीं के शो में आकर उनके कंट्रोवर्सियल सफर पर कई सवाल किए थे. जिसमें से कई स्टार किड्स और करण की फेवरिट्स आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को लेकर थे. इसी बीच करण जौहर ने अपने मेहमानों से सवाल पूछते हैं कि ‘ये बताओ कि लोगों का कहना है कि मैं आलिया भट्ट के बारे में बहुत बात करता हूं, क्या ये सच है?

करण का जवाब

इसपर कुशा कहती हैं कि ऑनलाइन काफी बात होती है.’ तो तन्मय का जवाब आता है, ‘करण हम जानते हैं कि, वो प्रेग्नेंट हैं और आपके पास लॉन्च करने के लिए एक और नया इंसान आने वाला है, हम समझते हैं.’ इसपर दानिश सैत कहते हैं कि करण तुमने आलिया का नाम शो में इतनी बार लिया है जितनी बार उसने ब्रह्मास्त्र में शिवा का नाम नहीं लिया था. जिसपर करण चिल्ला कर कहते हैं कि आलिया बहुत प्यारी है.

आलिया ने कही ये बात

आगे करण ने बताया कि अब वह इस बात का ध्यान रखते हैं. उनके शब्दों में, क्योंकि इस बारे में मेरी और आलिया की इस बारे में बात हुई थी. आलिया ने मुझसे कहा था कि करण मैं यह नहीं चाहती कि आप मुझे एहसान फरामोश समझें लेकिन मेरे बारे में बात करना बंद कर दीजिए. तो मैंने भी कहा ठीक है अगर वो सामने से खुद बोल रही है तो मुझे चुप हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement