Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर के बेटे यश जौहर पर आलिया भट्ट ने बरसाया बड़ी बहन वाला प्यार

रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर के बेटे यश जौहर पर आलिया भट्ट ने बरसाया बड़ी बहन वाला प्यार

26 अगस्त रविवार को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपने भाई यश जौहर को राखी बांधी. डायरेक्टर करण जौहर के नन्हें यश को आलिया ने राखी बांध बड़ी बहन का प्यार दिया. करण ने भी इस फोटो के साथ कैप्शन में बड़ी बहन का प्यार लिखा. आलिया भट्ट करण जौहर को अपने पिता की तरह मानती है.

Advertisement
alia bhatt showers big sister love on karan johar toddller yash johar on rakshabandhan
  • August 27, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 26 अगस्त को देश के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है. इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने डायरेक्टर करण जौहर के बेटे यश जौहर का राखी बांधी. अपनी छोटी सी कुर्सी पर बैठे यश के हाथों में राखी बांधती आलिया की फोटो करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

रक्षाबंधन की बधाई देते हुए इस प्यारी फोटो के साथ करण ने खूबसूरत पोस्ट लिखा- बड़ी बहन का प्यार. आलिया का कोई सगा भाई नहीं है इसीलिए उन्होंने अपने पिता समान करण जौहर के नन्हें यश को राखी बांध बड़ी बहन होने का फर्ज भी निभाया और उसपर अपना प्यार भी बरसाया. यश के साथ आलिया के इस खूबसूरत रिश्ते को देख फैंस भी उनपर अपना ढ़ेर सारा प्यार बरसा रहे है.

एक फैन का कहना है कि उसने रक्षाबंधन के दिन इससे बढ़िया फोटो नहीं देखी. यकीनन आप भी दोनों की मासूमियत से भरी फोटो से नजरें नहीं हटा पाएंगे. रक्षाबंधन भाई- बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है और इस मौके बॉलीवुड के सितारों ने भी अपने भाई-बहनों के साथ राखी के इस पवित्र त्योहार को मनाया.

रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बच्चन से लेकर तैमुर अली खान ने अपने बड़े भाई बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ राखी मनाई. फिलहाल आलिया अपनी फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी है. करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा हाउस में बन रही कलंक अगले साल 2019 में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएगी.

https://www.instagram.com/p/Bm8ic8IllTV/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bmfa1ErFCCl/?taken-by=karanjohar

आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की खींची हुई फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

Bollywood Raksha Bandhan 2018 Highlights: बॉलीवुड ने धूमधाम से मनाया राखी का त्योहार, यहां देखें रक्षाबंधन की Photos और Videos

Tags

Advertisement