Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपूर खानदान के साथ नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल होंगी आलिया भट्ट, पेरिस के लिए निकलीं

कपूर खानदान के साथ नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल होंगी आलिया भट्ट, पेरिस के लिए निकलीं

Happy Birthday Neetu kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर का आज बर्थडे है. ऐसे में पूरा कपूर परिवार पेरिस में नीतू कपूर का बर्थडे मना रहा है. हाल ही खबर आई थी कि आलिया भट्ट भी नीतू कपूर के बर्थडे में शामिल हो सकती हैं. आज सुबह आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर नजर आई हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट नीतू कपूर का बर्थडे मनाने पेरिय गई हैं.

Advertisement
  • July 8, 2018 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर का आज जन्मदिन है. नीतू कपूर आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. नीतू कपूर का बर्थडे मनाने के लिए पूरा परिवार इन दिनों पेरिस में है. नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्रान पर फोटो शेयर करते हुए मां नीतू कपूर को बर्थडे विश किया है. रिद्धिमा के फोटो में रणबीर कपूर भी नजर आ रहे है. ऐसे में आलिया भट्ट को लेकर खबर सामने आ रहे है कि नीतू कपूर के बर्थडे में आलिया भट्ट भी शामिल हो सकती हैं.

बता दें कि, आलिया भट्ट को बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आलिया नीतू कपूर के बर्थडे में शामिल होने पेरिस के लिए रवाना हो गई हैं. आलिया ने ब्राउन कलर की पेंट और डार्क ग्रीन कलर का टी-शर्ट पहना हुआ है. आलिया काफी लुक अंदाज में नजर आ रही हैं. वर्क फर्ट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में शुरु होगी. इस फिल्म की शूटिंग से पहले दोनों पेरिस में वक्त साथ गुजार सकते हैं.

गौरतलब है, रणबीर कपूर की फिल्म संजू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रणबीर आलिया अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं. हाल ही में रणबीर कपूर आधी रात में आलिया भट्ट के घर पहुंचे थे. रणबीर आलिया की फोटो भी सामने आई थी. जिसमें दोनों स्टार बालकनी में खड़े नजर आ रहे थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, दोनों की रिलेशनशिप से परिवार को कोई एतराज नहीं है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk8TTEtn41W/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk878j0AVp-/?taken-by=eros_now

https://www.instagram.com/p/Bk8tFrlBY2j/?taken-by=riddhimakapoorsahniofficial

https://www.instagram.com/p/Bk8tBbFBw8X/?taken-by=riddhimakapoorsahniofficial

https://www.instagram.com/p/Bk8W4RGBmIU/?taken-by=riddhimakapoorsahniofficial

https://www.instagram.com/p/Bk8U8hxh8xk/?taken-by=riddhimakapoorsahniofficial

बॉक्स ऑफिस पर संजू बंपर हिट तो महेश भट्ट और आलिया भट्ट के घर आधी रात पहुंचे रणबीर कपूर

संजू की हिट के बाद आलिया भट्ट से आधी रात घर पर मिलने पहुंचे रणबीर कपूर

Tags

Advertisement