Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के थियेटर में दर्शकों की जासूसी कर रही हैं आलिया भट्ट !

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के थियेटर में दर्शकों की जासूसी कर रही हैं आलिया भट्ट !

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ हैं. फिल्म में आलिया जासूस बनी हैं. लेकिन लगता है आलिया पर इस किरदार का असर ज्यादा हो गया है तभी तो वह अब थियेटर्स में फिल्म देखने जा रहे दर्शकों पर जासूसी करती नजर आ रही हैं. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के पीवीआऱ थियेटर्स में दूसरी फिल्म देखने पहुंच रह लोगों को राजी का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है.

Advertisement
Alia Bhatt Spies on Movie Goers in Kolkata, Delhi and Mumbai sitting out of the Dharma Productions office
  • April 20, 2018 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं जिसकी शादी पाकिस्तान के आर्मी अफसर से होती है. फिल्म में आलिया जासूसी करती नजर आ रही हैं. पिछले दिनों आलिया ने फेसबुक और पीवीआर के साथ पार्टनरशिप कर थियेटर में फिल्म देखने आ रहे दर्शकों पर जासूसी करती नजर आईं. यह जासूसी आलिया ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के थियेटर्स में की. आलिया धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस से दर्शकों पर नजर रख रही थी. राजी का ट्रेलर थियेटर्स में लग रही फिल्म के शुरू होने से पहले चलाया जा रहा है. जिसके बाद आलिया सामने स्क्रीन पर नजर आती है और आलिया को यूं अचानक सामने देख वहां मौजदू दर्शक भी सकते में आ गए.

लेकिन वह दर्शकों के साथ फेसबुक लाइव के जरिए उनके साथ बातचीत करती है जिसके बाद सभी फैंस काफी खुश नजर आए. आलिया दर्शकों से राजी के ट्रेलर देखने के इस पर उनके विचार साझा करने के लिए कहती है. पहली बार किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए थियेटर ऑडियंस के साथ इस तरह फेस टू फेस लाइव का यह पहला मामला है. फिल्म में आलिया पहली बार जासूस बनी हैं और लगता है आलिया को यह किरदार कुछ ज्यादा ही रास आ गया है तभी तो वह अब असल में भी लोगों पर नजर बनाई हुई हैं. जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी फिल्म राजी 11 मई को रिलीज हो रही हैं. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट की हैं जो इससे पहले भी रियल लाइफ पर आधारित फिल्म तलवार को डायरेक्ट कर चुकी हैं.

Photo: कलंक की शूटिंग शुरू, सेट से आलिया भट्ट और वरुण धवन ने शेयर की ये तस्वीरें

Tags

Advertisement