Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट ने 25वें बर्थडे पर शेयर किया अपने पहले बर्थडे का वीडियो, पापा महेश भट्ट के ऊपर बैठी आई नजर

आलिया भट्ट ने 25वें बर्थडे पर शेयर किया अपने पहले बर्थडे का वीडियो, पापा महेश भट्ट के ऊपर बैठी आई नजर

आलिया भट्ट ने अपने 25वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारा और क्यूट वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आलिया के पहले बर्थडे का हैं जिसमें वो अपने पापा महेश भट्ट के साथ उनके ऊपर बैठ कर खेलती हुईं नजर आ रहीं हैं. बचपन में गोल मटोल आलिया अपनी प्यारी आवाज में ममा बोल रही हैं और पापा उन्हें हैप्पी बर्थडे गाकर विश कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 15, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खुशी के मौके पर आलिया ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. फैंस के लिए आलिया का ये वीडियो किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि उनका यह वीडियो हैं ही इतना क्यूट. आलिया ने अपने 25वें बर्थडे पर अपने 1 पहले बर्थडे का एक बेहद ही प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया अपने पापा महेश भट्ट के पेट के ऊपर बैठी हुई हैं और पापा महेश आलिया को फोन पर बात करते हुए हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं. आलिया भी अपनी क्यूट सी आवाज में ममा कह रही हैं. पिंक फ्रॉक में गोल मटोल आलिया बचपन में भी उतनी ही सुंदर, क्यूट और खूबसूरत लग रही है जितनी आज 25 साल की होने के बाद लगती हैं. आलिया ने इस क्यूट से वीडियो के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा- डैडीज लिटिल गर्ल. फिर चाहे आप 1 साल की हो या 25 की.

इस वीडियो के देखने के बाद लगता है आलिया भट्ट अपने जन्मदिन पर अपने घरवालों को कितना मिस कर रही हैं. आलिया फिलहाल बुल्गारिया में अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के सेट पर भी आलिया का जन्मदिन मनाया गया है जहां से उनकी केक काटते हुए धर्मा मूवीज ने एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की हैं. हिंदोस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए महेश भट्ट ने आलिया के बारे में बताते हुए कहा कि आलिया फैमिली पर्सन है. आलिया का ही आइडिया था कि व्हॉट्सएप पर एक फैमिली ग्रुप हो जहां परिवार का हर सदस्य एक दूसरे से लगातार बातचीत करता रहे और किस की लाइफ में क्या चल रहा हैं और कौन कहां हैं यह सबको पता हो.

https://www.instagram.com/p/BgVsCYqntXZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_control

https://www.instagram.com/p/BgVV6JHnJS_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_control

रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की खबरों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पसर्नल लाइफ को रहने दें पर्सनल

25वें जन्मदिन पर राजी फिल्म से आलिया भट्ट का लुक हुआ रिवील, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

आलिया भट्ट के 25वें जन्मदिन पर पापा महेश भट्ट ने ऐसे किया विश, फैंस भी बोले- AWWWW

Tags

Advertisement