Alia Bhatt Shaheen Bhatt Cute Photo: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और आलिया के बचपन की एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में आलिया भट्ट शाहीन भट्ट की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. फोटो पर काफी सारे लाइक आ चुके है. इसके अलावा फोटो पर बहुत सारे कमेंट आ चुके हैं. फोटो में आलिया और शाहीन बेहद क्यूट और प्यारी सी स्माइल के साथ नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरानी फोटो शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही एक और फोटो शाहीन भट्ट ने शेयर की है. ये फोटो शाहीन और आलिया के बचपन की है. फोटो में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फोटो में आलिया और शाहीन दोनों ही बेहद क्यूट लग रही हैं. फैंस कमेंट्स कर दोनों की प्यारी सी स्माइल और क्यूटनेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
शेयर की गई फोटो में आलिया थोड़ी उदास लग रही हैं, जबकि उनकी बहन शाहीन स्माइल के साथ कैमरे में देखती हुई नजर आ रही हैं. शाहीन भट्ट पहले भी कई बार अपनी और आलिया की पूरानी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही शाहीन भट्ट ने कैप्शन में लिखा Now I know why my career as a ventriloquist crashed and burned. इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने इस फोटो पर कमेंट भी किया है. कमेंट करते हुए आलिया ने Awwww लिखा है.
https://www.instagram.com/p/B0sSYG5lafX/?utm_source=ig_embed
हाल ही में आलिया भट्ट ऊटी से अपनी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 की शूटिंग करके लौटी हैं. आलिया की बहन शाहीन और मॉम सोनी राजदान भी उनके साथ ऊटी में टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई थीं, जिसकी फोटो खुद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो में आलिया, शाहीन और उनका मां सोनी राजदान एक साथ ऊटी की ठंड का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि बोद में वो दोनों आलिया से पहले ही ऊटी से मुंबई लौट आई थीं.
https://www.instagram.com/p/B0QoNAolAl5/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BnoUdZznfOt/
https://www.instagram.com/p/BgVAL9VABoO/
बता दें कि सड़क 2 में आलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय यबी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 दिसंबर 2019 रिलीज होने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/BW6p9UfgMSc/
https://www.instagram.com/p/BUFNy5qgrGD/
https://youtu.be/TVJ_2fzryps