Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Sadak 2: पिता महेश भट्ट के साथ सड़क 2 में काम करने से डर रहीं है आलिया भट्ट

Alia Bhatt Sadak 2: पिता महेश भट्ट के साथ सड़क 2 में काम करने से डर रहीं है आलिया भट्ट

Alia Bhatt Sadak 2: गली बॉय एक्ट्रेस की साल 2018 में आई फिल्म राजी ने भी बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल किया था और अब साल 2019 भी आलिया भट्ट के लिए कई अच्छी फिल्में लेकर आ रहा है. पहले ब्रहमास्त्र फिर कलंक और अब सड़क 2 में भी आलिया भट्ट नजर आएंगीं.

Advertisement
Alia Bhatt Sadak 2
  • March 2, 2019 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस डीवा आलिया भट्ट फिल्म गली बॉय में अपनी एक्टिंग का दम एक बार फिर अपने फैन्स को दिखा चुकीं हैं. फिल्म में सफीना के किरदार को मिल रही वाहवाही से काफी उत्साहित हैं आलिया भट्ट. साल 2018 में आई उनकी फिल्म राजी ने भी बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल किया था और अब साल 2019 भी आलिया भट्ट के लिए कई अच्छी फिल्में लेकर आ रहा है. पहले ब्रहमास्त्र फिर कलंक और अब सड़क 2 में भी आलिया भट्ट नजर आएंगीं.

आलिया भट्ट सड़क 2 में पहली बार अपने पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने जा रहीं हैं. फिल्म को लेकर आलिया काफी उत्साहित हैं, लेकिन अपने पिता के निर्देशन में पहली बार काम करने का डर भी उनके मन में हैं. आलिया भट्ट पहली बार सड़क 2 में अपनी बहन पूटा भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. सड़क 2 को लेकर अभी से आलिया भट्ट काफी उत्साहित हैं. फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

साल 2019 में आलिया भट्ट की झोली कई फिल्में हैं. ब्रह्मास्त्र, कलंक के अलावा अब सड़क 2 में भी आलिया नजर आएंगी. सड़क 2 साल 1991 में आई फिल्म सड़क की सीक्वल फिल्म है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Alia Bhatt Bikini Video: आलिया भट्ट की बिकिनी वीडियो ने किया फैंस को हैरान, ऐसी बोल्डनेस नहीं देखी होगी

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Latest Photo: आकाश अंबानी की प्री-वेडिंग से सामने आई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लेटेस्ट फोटो, स्विट्जरलैंड में हैं ब्रह्मास्त्र स्टार

https://www.instagram.com/p/BuMPWznHDIE/

https://www.instagram.com/p/Btx-w-EHOkg/

https://www.instagram.com/p/BtQfWnMn3-k/

https://www.instagram.com/p/BtEt2ICh_hs/

https://www.instagram.com/p/Bn7v5fxDaua/

Tags

Advertisement