Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट ने 17 साल की उम्र में की थी पहली किस, ब्रेकअप के बाद रो रो कर हुआ था बुरा हाल

आलिया भट्ट ने 17 साल की उम्र में की थी पहली किस, ब्रेकअप के बाद रो रो कर हुआ था बुरा हाल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्रेम के किस्से इन दिनों बॉलीवुड गलियारे में जमकर हो रहे हैं. लेकिन फिलहाल आलिया का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने अपनी पहले प्यार और पहलरी किस को लेकर खुलासा किया है. इतना ही नहीं किस एक्टर के साथ उनका क्रश रहा इस राज से भी आलिया ने पर्दा इस इंटरव्यू में उठाया.

Advertisement
alia bhatt unknown facts
  • September 8, 2018 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रणबीर कपूर के साथ उनके लिंकअप की जमकर खबरें मीडिया में आ रही है. हालांकि दोनों ने ही इस रिश्ते पर चुप्पी साध रखी हैं लेकिन वो कहते हैं ना कि इश्क मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं. खैर फिलहाल आलिया भट्ट ने मशहूर फिल्म क्रिटिक कोमल नहाटा को एक इंटरव्यू दिया जिसमें आलिया ने खुद से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. आलिया भट्ट ने अपने इस इंटरव्यू में अपने पहली किस के साथ अपने पहले ब्रेकअप के राज से भी पर्दा  उठाया. 

आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में बतााया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी पहली किस की थी वहीं  आलिया का 18 साल की उम्र में ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद वो खूब रोई थीं. हालांकि आलिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके पहला प्यार कौन था. इसके अलावा आलिया ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि शाहरुख खान उनका पहले क्रश थे और लड़कियों में कैटरीना कैफ पर उनका दिल आया था. आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़ी इन सभी बातों से इस इंटरव्यू के दौरान पर्दा उठा दिया आलिया से जुड़ी इन सभी बातों के बारें में शायद ही उनके फैंस को जानकारी पहले रही होगी. 

बता दें आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग जब से शुरू हुई है तभी से आलिया  और रणबीर के प्रेम के किस्से सुर्खियों में बने हुए हैं. रणबीर के परिवार वालों को भी आलिया पसंद हैं बस रणबीर की हामी का इंतजार है और फिर दोनों ते इस प्यार पर शादी की मुहर भी लग जाएगी. 

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट ने बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र के सेट पर की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात 

KBC 2018 Jio Chat App: जियो यूजर्स के लिए शानदार मौका, घर बैठे इस तरह खेल सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति

 

Tags

Advertisement