Advertisement

आखिर दो बार क्यों होगा आलिया का रिसेप्शन ?

मुंबई, रणबीर और आलिया अपनी शादी को लेकर बेहद सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि 15 अप्रैल को शादी के बाद रणबीर – आलिया का रिसेप्शन दो बार होने वाला है ओर दोनों रिसेप्शन कोलाबा स्थ‍ित ताज महल पैलेस करने वाले हैं. कई बोलीवुड एक्टर्स को भेजा न्योता रणबीर आलिया […]

Advertisement
आखिर दो बार क्यों  होगा आलिया का रिसेप्शन ?
  • April 11, 2022 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, रणबीर और आलिया अपनी शादी को लेकर बेहद सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि 15 अप्रैल को शादी के बाद रणबीर – आलिया का रिसेप्शन दो बार होने वाला है ओर दोनों रिसेप्शन कोलाबा स्थ‍ित ताज महल पैलेस करने वाले हैं.

कई बोलीवुड एक्टर्स को भेजा न्योता

रणबीर आलिया की शादी की तैयारी जोरो-शोरो से शुरू हो गई हैं और कई सेलेब्स को भी शादी का निमंत्रण मिल गया है. बता दें वेडिंग रिसेप्शन के लिये बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को न्योता भेज दिया गया है. इसके अलावा गेस्ट के लिये भी रूम बुक किए जा चुके हैं.

रिसेप्शन में हुए बदलाव

रणबीर आलिया अपनी शादी बड़ी धूमधाम से करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर आलिया बैचलर पार्टी प्लान कर रहे हैं, एक तरफ जहां आलिया की बेस्ट फ्रेंड्स अनुष्का और आकांक्षा रंजन उनके लिये बैचलरेट पार्टी रखने की सोच रही हैं. वहीं रणबीर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी बैचलर पार्टी करने वाले हैं.

आलिया-रणबीर : सिर्फ 28 मेहमानों को मिलेगी शादी की दावत, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन

शादी में आएंगे ये गेस्ट

जहां शादी को लेकर सबकी नज़र छोटी से छोटी डिटेल्स पर हैं वहीँ आपको बता दें, की ख़बरों में अब शादी के गेस्ट की लिस्ट भी जुड़ गयी है. जहां रणबीर और आलिया की शादी में अब कुल 28 मेहमानों के आने की खबर सामने आ रही है. इस बात की खबर सीधे महेश भट्ट के बड़े बेटे राहुल भट्ट ने एक बातचीत के दौरान दी है. आपको बता दें, ये 28 मेहमान और कोई नहीं बल्कि उनके फैमिली मेंबर्स होंगे. जी हां! रणबीर और आलिया अपनी शादी को केवल परिवार और अपने ख़ास लोगों के बीच ही सीमित रखना चाहते हैं.

रणबीर-आलिया की शादी में 200 बाउंसर्स होंगे

आपको बात दें, कि शादी को लेकर सख्त इंतजाम होंगे। सोर्सेस से पता चला है कि दोनों की शादी को लेकर खास प्लानिंग काफी लम्बे टाइम से चल रही है. इस बात की पूरी कोशिश रहेगी कि शादी में सब कुछ परफेक्ट तरीके से हो और कोई भी कमी न रहे. महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने कहा- आलिया और रणबीर की शादी में सिक्यॉरिटी युसूफ भाई हैंडल करेंगे। मुंबई में युसूफ के पास बेस्ट सिक्यॉरिटी एजेंसी है. इसी फाॅर्स एजेंसी से 200 से ज्यादा बाउंसर्स हायर किये जायेंगे। इसके अलावा 10 लोग महेश भट्ट की तरफ से एक्स्ट्रा भेजे जायेंगे।

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement