Advertisement

15-16 नहीं… बल्कि इस दिन रणबीर संग सात फेरे लेंगी आलिया

मुंबई, इस वक्त हर ओर सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी चीज़ की है तो वो है आलिया रणबीर की शादी. आलिया रणबीर की शादी सुर्ख़ियों में तो बनी हुई है, लेकिन अब तक शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई थी. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को शादी के […]

Advertisement
15-16 नहीं… बल्कि इस दिन रणबीर संग सात फेरे लेंगी आलिया
  • April 8, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, इस वक्त हर ओर सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी चीज़ की है तो वो है आलिया रणबीर की शादी. आलिया रणबीर की शादी सुर्ख़ियों में तो बनी हुई है, लेकिन अब तक शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई थी. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जानेगे, इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल की शादी पर आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट की मुहर लग गई है. यानी ये पक्का है कि आलिया और रणबीर रील लाइफ से निकलकर अब रियल लाइफ में भी एक होने जा रहे हैं.

रणबीर आलिया की शादी को चाचा ने किया कन्फर्म, कहा- आ गया न्योता

चाचा ने कन्फर्म की शादी की डेट

आलिया भट्ट और रबीर कपूर की शादी की खबरें इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, खबरें थी कि आलिया और रणबीर 15 या 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अब आलिया के चाचा ने इनकी शादी की कोई और ही डेट बताई है. आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट का कहना है कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैन्स इस खबर को सुनकर ख़ुशी से नाच उठे हैं. रॉबिन भट्ट ने डेट बताते हुए कहा कि या तो आप मेरी बात पर भरोसा कर लें या मान लें कि शादी नहीं हो रही है.

चाचा को मिला न्योता

बता दें रॉबिन भट्ट महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के हाफ ब्रदर हैं, जो बॉलीवुड के जाने-माने लेखक भी हैं. रॉबिन भट्ट ने ही ये बात कन्फर्म की है कि बहुत जल्द आलिया और रणबीर की शादी होने वाली है. बॉलीवुड के इस कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिन का होगा, जिसका जश्न रणबीर कपूर के पुश्तैनी घर यानि आरके हाउस में होगा. भट्ट परिवार की तरफ से रॉबिन भट्ट को न्योता भी मिल चुका है और आलिया रणबीर की शादी पर मुहर लग चुकी है.

शादी में शामिल नहीं होंगे संजू बाबा

खबरें हैं कि कपूर और भट्ट परिवार ने संजय दत्त को शादी में इन्वाइट में नहीं किया गया है, लेकिन संजू बाबा रणबीर कपूर के बहुत करीबी हैं इसलिए उनके आलिया रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने की खबरें हैं.

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement