Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo: रणबीर कपूर के साथ बैठीं बेहद उदास नजर आईं आलिया भट्ट, नाराजगी की ये बताई वजह

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo: रणबीर कपूर के साथ बैठीं बेहद उदास नजर आईं आलिया भट्ट, नाराजगी की ये बताई वजह

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव लाइफ के चर्चे तो पूरे इंड्रस्टी में है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की उन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था. फिल्म गली बॉय के समय भी खुश नहीं थी. काफी उदास लग रही थी.

Advertisement
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Viral Photo
  • February 18, 2019 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव लाइफ के चर्चे तो पूरे इंड्रस्टी में है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की उन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था. फिल्म गली बॉय के समय भी खुश नहीं थी और काफी उदास लग रही थी. इन दिनों आलिया की शेयर की फोटो में यह देखा गया है कि वो काफी उदास थी.पिछले साल भी ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर कपूर के साथ एक फोटो सामने आई थी उस फोटो में भी आलिया काफी उदास थीं.

आलिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने इस वायरल फोटो को लेकर बताया कि मुझे इस बारे में जानकर हैरानी हो रही है कि मेरी ये फोटो सनसनी बन गई है. आलिया कहती है कि जो कोई भी मेरे चेहरे को देखता है, वह मुझसे कहता है, आलिया, तुम इतनी उदास क्यों दिख रही हो? लेकिन मै उदास नहीं रहती हूं. यह मेरा सामान्य चेहरा है मै किसी भी चीज के बारे में ध्यान से सोचती हूं तो मै ऐसे ही दिखती हूं. उन्होंने कहा जो मेरे बारे में ऐसा सोचते है मैं उन्हें साफ कर देना चाहती हूं कि मै उदास नहीं हूं लेकिन मै इस बात से बहुत ही दुखी हूं कि मेरे बारे में ऐसी बाते की जा रही हैं.

बता दें कि वेलेंटाइन डे के दिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ समय बिता रहे थें. फिलहाल दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश है. दोनों के परिवार भी कई बार साथ दिख चुके हैं. फिलहाल आलिया अपनी फिल्म के गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं.

https://www.dailymotion.com/video/x72lk7g

Taimur Ali Khan video: तैमूर अली खान ने इस क्यूट अंदाज में बजाया गिटार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Tags

Advertisement