Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के बाद फैंस से मिलने पहुंचे रणबीर, दुल्हनिया आलिया को गोद में उठाकर भागे

शादी के बाद फैंस से मिलने पहुंचे रणबीर, दुल्हनिया आलिया को गोद में उठाकर भागे

  मुंबई, आखिरकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हो ही गई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं, ये दोनों अब एक दूसरे के हो चुके हैं. शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही कुछ देर के लिए फैंस व मीडिया से मिलने पहुंचे. […]

Advertisement
शादी के बाद फैंस से मिलने पहुंचे रणबीर, दुल्हनिया आलिया को गोद में उठाकर भागे
  • April 14, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

मुंबई, आखिरकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हो ही गई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं, ये दोनों अब एक दूसरे के हो चुके हैं. शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही कुछ देर के लिए फैंस व मीडिया से मिलने पहुंचे. यहाँ मेडिया और फैंस का अभिवादन करने के बाद रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया आलिया भट्ट को गोद में उठाकर फैंस को बाय करते हुए अंदर चले गए. उनका ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

ये रहा आलिया का लुक

आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला का काम किया हुआ था. इसपर हैंडवुवन टिशू वेल लगा था. इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी, इस जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्सल्स थे.

दूल्हा-दुल्हन के लुक में परफेक्ट लग रहे रणबीर आलिया

दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है, इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन दोनों को इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आ रही है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.

रणबीर आलिया का शादी के बाद का पहला लुक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल का शादी के बाद टैरेस में फोटोशूट चल रहा है. वीडियो में आलिया के सांवरिया उन्हें माथे पर चूमते नज़र आ रहे हैं. आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है, और उनका हेयरस्टाइल बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स के हटके है. दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं है.
आलिया इतनी प्यारी लग रही हैं कि शादी होते ही उनकी सास नीतू कपूर ने उनकी नज़र उतरी और बालाएं ली.

मानवाधिकार के सवाल पर जयशंकर की दो टूक- हमें भी अमेरिका में मानवाधिकारों की चिंता

IPL 2022 RR vs GT Match 24th Preview: आज होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने

Advertisement