मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की शादी को आज एक साल हो गया हैं. पिछले साल 14 अप्रैल को अभिनेत्री आलिया और एक्टर रणबीर सात फेरे लेकर दोनों एक-दूजे के हो गए. आज दोनों की पहली मैरिज एनीवर्सरी है. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बॉलीवुड के इस प्यारे कपल की खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर शेयर की हैं. दरअसल सोनी राजदान ने दोनों को शुभकामनाएं दी है और इस पोस्ट में लिखा है कि पिछले साल 2022 में इस खास दिन पर मेरी स्वीटहार्ट ने अच्छे बुरे हर वक्त के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. हैप्पी एनीवर्सरी टू यू. तुम दोनों को एक शानदार सफर के लिए बेहद बधाई.
वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी आलिया और रणबीर को शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद दी है. बता दें कि नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बहू आलिया और बेटे रणबीर की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि प्यारे और खूबसूरत कपल को हैप्पी एनीवर्सरी. मेरा प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं.
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी कपल को पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं दी है. रिद्धिमा ने एक पोस्ट को शेयर कर लिखा कि राहा की मम्मी और डैडी को पहली सालगिरह की बधाई.
बात दें आलिया और रणबीर की पहली मैरिज एनीवर्सरी इसलिए बहुत खास है कि एक साल के अंदर ही दोनों की जिंदगी में लाडली बेटी राहा भी आ चुकी हैं. इस साल दोनों ही अपनी बेटी के साथ एनीवर्सरी मनाएंगे.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…