Alia Bhatt Ram Charan Movie RRR Shooting Date: राजमौली के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर का शूटिंग कुछ महीने में शुरू हो जाएगी. इसके लिए राम चरण के साथ कलंक एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही अहमदाबाद और पुणे जा सकती हैं. बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त और रणवीर सिंह भी आपको देखने को मिल सकते हैं. इस फिल्म का बजट 400 करोड़ का है. अगले साल ये फिल्म रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बाहुबली जैसी शानदार फिल्म के निर्दशन के बाद राजामौली फिल्म आरआरआर का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ महीने में आलिया भट्ट एक्टर राम चरण के साथ अहमदाबाद और पुणे जाएंगी. फिलहाल आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही है. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ महीने में कलंक स्टार आलिया भट्ट इस फिल्म की शूटिंग के लिए राम चरण के साथ रवाना होंगी.
आलिया भट्ट इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी जो दर्शकों पर काफी गहरा असर छोड़ेगी. इस फिल्म में उनका रोल काफी महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में उन्हें काफी जवान दिखाया गया है. बता दें कि इस फिल्म के कुछ एक्शन सीन पहले की शूट किए जा चुके हैं. रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग खत्म हो चुकी है. थोड़े दिन बाद इस फिल्म की शूटिंग विदेश में की जाएगी.
Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
https://www.instagram.com/p/BwwjroTnDND/
फिल्म आरआरआर में आलिया के अलावा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और अजय देवगन नजर आएंगे. इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है. इस फिल्म के कई पोस्टर और लुक भी सामने आ चुके हैं. अगले साल ये फिल्म रिलीज होगी. फिलहाल देखना होगा कि ये फिल्म बाहुबली की तरह कमाई पर पाती है या नहीं.
आरआरआर का ट्रेलर का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार और साउथ के फेमस स्टार का तड़का कितना असरदार होता है. अब ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा. यानी अगले साल ही तय होगा कि ये फिल्म दर्शकों के दिलों को कितनी पसंद आई.