मुंबई: इन दिनों रणबीर कपूर एक नहीं, बल्कि कई वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। एक तरफ रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं दूसरी ओर रणबीर पापा बनने की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में ये भी सवाल उठने लगाहैं कि क्या मां बनने के बाद आलिया फिल्मों में काम करेंगी? एक इंटरव्यू में बात करते हुए रणबीर ने आलिया से जुड़े इन सारे सवालों का जवाब दिया है।
आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा – मैं पांच साल से शादी के बंधन में हूं। आलिया के रूप में मैंने बेस्ट पार्टनर पाया है। आलिया बहुत ही मेहनती लड़की है। उसने काफी कम उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। लोग कह रहे हैं ना कि आलिया अपने करियर के पीक पर है और इसके बावजूद बच्चा कर लिया। लेकिन मैं जानता हूं कि आलिया ने मां बनने को लेकर कभी कोई डिबेट नहीं की है। यह भगवान की तरफ से हमें एक तोहफा है, जिसके हम दोनों शुक्रगुजार हैं।
अब समय बदल गया है। मुझे पता है आलिया मां बनने के बाद भी अपने करियर को खूबसूरती से निभाएंगी और बेहतर काम करेगी। कभी वो प्राइमरी पैरेंट बनेंगी तो कभी मैं प्राइमरी पैरेंट बनूंगा। ऐसा नहीं है कि अब आलिया मां बन गई है, तो उसके करियर का खत्म हो जाएगा। मैं दो महीने बाद आलिया से मिलने वाला हूं और बेबी के लिए बहुत से प्लान बनाने अभी तक बाकी हैं, जिसे लेकर हम दोनों उत्सुक हैं।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. IMD ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय…
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…