मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। इस खबर को सुन आलिया और रणबीर के फैंस बहुत खुश हैं। साथ ही फैंस दोनों को बधाइयां देते नजर आ रहें हैं।वहीं अब राखी सावंत ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए आलिया के बच्चे के लिए खुशी जाहिर की और कहा है कि वे ‘मासी’ बनने वाली है।
राखी सावंत कहती है – ‘मैं कहना चाहती हूं कि आलिया का बेबी बहुत खूबसूरत होगा। तैमूर तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। अब आलिया के बेबी और तैमूर में प्रतियोगिता होने वाली है।’
इससे पहले राखी ने आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर खुशी जाहिर की थी। राखी कहती हैं कि अगर उनका बच्चा भी हो जाता है तो तब मुकाबला तैमूर, आलिया के बच्चे और उनके यानी राखी के बच्चे के बीच होगा, जो काफी दिलचस्प होगा।
राखी कहती हैं- मैं कहना चाहती हूं कि मेरा बेबी होगा तो हम तीनों में जबरदस्त कॉम्पटीशन होने वाल है। राखी के अनुसार, क्योंकि आलिया उनकी अच्छी फ्रेंड हैं, इसके नाते वह जब भी आलिया मां बनेंगीं तो वो उनके बच्चे की मौसी होंगी। इसके बाद राखी आदिल को अपने पास खींचती है और कहती हैं फिलहाल आदिल ही उनके बच्चे हैं।
इस दौरान भी उर्फी को फोटोग्राफर्स से घिरे हुए पाया गया. जहां एक फोटोग्राफर ने उनसे बी टाउन के हॉट टॉपिक आलिया की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया। उर्फी से पूछा गया कि वह किसकी तरफ से हैं।
क्या वह आलिया और रणबीर के बच्चे की मासी होंगी या वह बच्चे की बुआ तो उसपर उर्फी कहती हैं, ‘मैं बगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. बस यह है कि आलिया का बेबी कितना सुंदर होगा। कितना क्यूट होगा उसका बेबी. मैं कुछ नहीं बनूंगी यार, मैं, मैं ही रहूंगी।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…