मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा प्रेग्नेंसी और बेबी बंप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। शादी के 2 महीने बाद ही जब से आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है तब से आलिया और रणबीर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Darlings के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान एक्ट्रेस हाल ही में बेबी बंप छिपाने के चक्कर में शॉर्ट ड्रेस के ऊपर ब्लैक कलर का कोट पहने हुए स्पॉट हुई। इसके बावजूद अभिनेत्री का बेबी बंप कैमरे में कैद हो गया।
पैपराजी के सामने आलिया भट्ट इस बार व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं थीं। आलिया ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए। वहीं लोगों की नजर आलिया के चेहरे पर गई जिस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था
आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के बाद कैमरे के सामने आने के लिए अपने बेबी बंप को छिपाने की तमाम कोशिश कर रही हैं। इस बार भी आलिया ने बेबी बंप छिपाने के लिए अलग एक्सपेरिमेंट किया। आलिया ने इस शॉर्ट ड्रेस के ऊपर मैंचिग का ब्लैक कलर का कोट पहना है । इस कोट की लेंथ एक्ट्रेस की ड्रेस के बराबर ही थी। साथ ही कोट इतना ज्यादा लूज लग रहा है कि वो आलिया की टमी ज्यादातर कवर कर रहा है। इसके बावजूद आलिया का बेबी बंप कैमरे में कैद हो गया। अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने कर्ल हेयर के साथ लाइट मेकअप और ब्लॉक हील्स की स्लीपर पहनी है। आलिया का ये लुक फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
डार्लिंग्स को आलिया ने खुद प्रोड्यूस किया है। दिलचस्प बात तो ये है कि आलिया के प्रोडक्शन में बनी यह उनकी पहली मूवी है।आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की कहानी मुंबई में रहने वाले एक मिडल क्लास फैमिली की है। कहानी के सेंटर प्वाइंट फिल्म में मां और बेटी होंगी। बेटी का किरदार आलिया अदा करेंगी। वहीं आलिया की मां का रोल शेफाली शाह निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जसमीस रे रीन द्वारा किया गया है। इस फिल्म को गौरी खान, गौरव वर्मा और खुद आलिया भट्ट प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…