Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फोटो गली बॉय देखने के लिए कर देगी आपको एक्साइटिड

Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फोटो गली बॉय देखने के लिए कर देगी आपको एक्साइटिड

Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय से रिलीज से पहले इन दोनों की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस फोटो में रणवीर और अलिया बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं, लेकिन इस फोटो का कैप्शन आपको ये फोटो देखने के लिए मजबूर कर देगा. इस फोटो के कैप्शन में आलिया ने uls & Tuts लिखा है. दरअसल रणवीर एक्ट्रेस अलिया को Luls और Lulu नाम से बुलाते हैं जबकि आलिया Tuts और Tutu नाम से रणवीर को बुलाती हैं.

Advertisement
Alia Bhatt Photo
  • January 30, 2019 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म गली बॉय के रिलीज से पहले आलिया भट्ट एक्टर रणवीर सिंह के साथ खास अंदाज में नजर आई. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो शयेर की है. इस फोटो में वह रणवीर के कंधे पर हाथ रखे पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल लग रही है. इस फोटो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. इस साल 14 फरवरी को इन दोनों की गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

आलिया ने जो नई फोटो शेयर की है उसके कैप्शन को पढ़ने के बाद आप अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाएंगे. अलिया ने इस फोटो के कैप्शन में Luls & Tuts लिखा. दरअसल ये दोनों नाम आलिया और रणवीर सिंह का निक नेम है. रणवीर अलिया को Lulsऔर Lulu नाम से बुलाते हैं जबकि आलिया Tutsऔर Tutu नाम से रणवीर को बुलाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtOdfPZnaY7/

फिल्म गली बॉय  का ट्रेलर और पोस्टर पहले से ही रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म में पहली बार आपको रणवीर और आलिया की भी जोड़ी देखने को मिलेगी.  इस फिल्म में जोया अख्तर निर्देशन कर रही हैं .यह फिल्म गली बॉय रैपर  पर आधारित है. इसके साथ ही इन दोनों के फैन्स 14 फरबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वेलेंटाइन वाले दिन इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.यह फिल्म दर्शकों के  दिलों पर कितना राज कर पाती है ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा. 

Alia Bhatt Buy Flat: दोगुनी कीमत पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खरीदा 13 करोड़ का जुहू में नया फ्लैट, जानें पूरी डिटेल

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Photo: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच खटपट, फोटो देख हो जाएगा यकीन

 

Tags

Advertisement