Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ के बीच अच्छी तरह तालमेल बिठाकर रखती हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद वे दोस्तों के लिए समय निकाल ही लेती हैं. शनिवार रात भी आलिया दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट शनिवार रात अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करती नजर आईं. आलिया भट्ट के शनिवार रात के फोटो सामने आए हैं. इनमें से एक फोटो में वे दोस्तों के साथ सेल्फी में नजर आ रही हैं. इस सेल्फी में आलिया भट्ट के साथ उनकी कई फ्रेंड हैं. यह फोटो किसी रेस्टोरेंट का प्रतीत होता है. ब्लू और व्हाइट पेंटसूट में आलिया भट्ट एकदम तरोताजा नजर आ रही हैं.
इसके कुछ घंटे बाद ही आलिया भट्ट दोबारा नजर आईं. इस बार वे ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस में प्रिटी नजर आ रही हैं. यहां वे बगैर मेकअप के एकदम बिंदास नजर आईं. इस फोटो को viral bhayani के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें आलिया भट्ट के तीन पोज हैं जिनमें वे एकदम शांतचित और शालीन नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट तीसरे पोज में खिलखिलाती नजर आ रही हैं.
ओपन टोय हाई हील्स पहने आलिया का ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार नजर आ रहा है. आलिया भट्ट बिजी सेड्यूल के बावजूद भी अपने दोस्तों के साथ आउटिंग और मस्ती करने का समय निकाल ही लेती हैं. आलिया भट्ट इससे पहले अपने पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट की फिल्म सड़क 2 की तैयारी से पहले के एक फोटो में संजय दत्त के साथ नजर आई थीं. पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर बताया थि सड़क 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फोटो में आलिया, पूजा, महेश भट्ट और संजय दत्त एक साथ नजर आए थे. सड़क 2 संजय दत्त की सड़क का सीक्वल है.
https://www.instagram.com/p/BpuZt-UDS1C/
https://www.instagram.com/p/Bpdu_XHAe_0/
https://www.instagram.com/p/BpcfwyGAB6k/