Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल बैकलेस ड्रेस पहन बोल्ड लुक में नजर आई आलिया भट्ट, रैंप पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

लाल बैकलेस ड्रेस पहन बोल्ड लुक में नजर आई आलिया भट्ट, रैंप पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहीं आलिया अपने दूसरे कामों को भी बखूबी निभा रही है. इसी बीच आलिया ने अपने फैंस के साथ लाल ड्रेस में एक नई फोटो शेयर की हैं. रेड ड्रेस में आलिया का हॉट लुक आपको दीवाना बना देगा. आलिया के इस लुक को देख फैंस भी उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. खासकर सबसे ज्यादा उनकी स्माइल से.

Advertisement
alia bhatt shares new photo in red shimmer dress
  • August 14, 2018 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड की सबसे हिट अदाकारा आलिया भट्ट बेहतरीन काम करते हुए डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुई है. तभी तो उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है. और अपने फैंस के साथ आलिया ने एक बार अपनी लाल ड्रेस में सेक्सी फोटो शेयर की है. थाई हाई स्लिट इस ड्रेस में आलिया काफी हॉट लग रही है. सिंपल स्टाइल के साथ सेक्सी ड्रेसेज को कैसे पहनना हैं आलिया से बेहतर फैशन सेंस कौन जानता है.

आलिया के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं लेकिन शूटिंग के अलावा भी आलिया अपने दूसरे प्रोफेशन्ल काम को करने से पीछे नहीं हटती. वैसे बता दें, आलिया की ये फोटो एक डिजाइनर बैग की लॉच के दौरान की है. जी हां, आलिया कैपरेसी गर्ल के नाम से तो मशहूर है ही. बस उसी डिजाइनर बैग कैपरेसी के नए बैग लॉच के दौरान आलिया रैंप वॉक करती नजर आई.

अपनी फिल्मों की शूटिंग से लेकर अपने दूसरे प्रोफेशनल कामों के लिए आलिया हमेशा से सजग रही है. कैपरेसी की ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है. ब्रह्मास्त्र के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही हैं जहां रणबीर कपूर भी उनके साथ शूटिंग कर रहे है. रणबीर के साथ आलिया के रिलेशनशिप की खबरें भी इन दिनों बी-टाउन का हॉट टॉपिक बना हुआ है.

दोनों के परिवार वाले भी इनके रिश्तें को मंजूरी दे चुके हैं और रणबीर के पापा तो चाहते भी हैं कि रणबीर अब जल्द शादी कर ले. वही नीतू कपूर को भी आलिया काफी पसंद है. आलिया और रणबीर भी अपने रिश्तें को खुलकर कबूल कर चुके हैं.

Alia Bhatt looks super hot in red shimmer backless dress for Caprese brand new launch

https://www.instagram.com/p/BmbU1-fH0Y1/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/BmbSGWxHW3F/?hl=en&tagged=aliabhatt

https://www.instagram.com/p/BmbbiucnwPw/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BmbLrSfHVoy/?hl=en&tagged=aliabhatt

https://www.instagram.com/p/BmbYNUAgU8y/?hl=en&tagged=aliabhatt

जानिए करण जौहर की मूवी तख्त की पूरी कहानी, किसको मिलेगा किसका रोल

आलिया भट्ट ने जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म मित्रों का मजेदार टीजर किया शेयर

Tags

Advertisement