बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट स्टारर फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी हो गई है. आलिया भट्ट ने अपने सोशल साइट पर इसकी जानकारी शेयर की है. फिल्म खत्म होने पर आलिया भट्ट ने खुशी जताई है. आलिया भट्ट ने अपने फैन्स से फिल्म के सफल होने की दुआ मांगने को कहा है. उन्होंने कहा फिल्म खत्म हो गई लेकिन आगे अभी लंबा सफर बाकी है. फोटो में आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपुर भी नजर आ रहे हैं .
आपको बता दें इससे पहले वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म कलंक की शूटिंग खत्म होने की सूचना अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. वरुण ने अपनी और आलिया की बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की थी. आपको बता दें कि आलिया भट्ट और वरुण धवन की एकसाथ ये चौथी फिल्म है. वरुण धवन और आलिया भट्ट की रुपहले पर्दे पर जोड़ी कमाल की दिखती है. करण जौहर निर्देशित फिल्म कलंक एक पीरियड फिल्म है. वरुण धवन और आलिया भट्ट को फिल्म कलंक से काफी उम्मीदें हैं. कलंक में आलिया भट्ट, वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त भी मुख्य किरदारों में हैं.
आलिया फिलहाल ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ गली बॉय में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. गली बॉय फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. वही वरुण धवन की बात करें तो वो रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD3 में भी नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी वरुण धवन ABCD सीरीज की ABCD2 में नजर आ चुके हैं.
Alia Bhatt Dance Video Leaked: वरुण धवन की फिल्म कलंक के सेट से लीक हुआ आलिया भट्ट का ये डांस वीडियो
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…