बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रनबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. आलिया ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड रनबीर कपूर और उनके फैमिल मेंबर्स की तारीफों के पुल बांधे हैं. आलिया भट्ट का कहना है कि जब कभी मुलाकात इस परिवार के सदस्यों से होती है तो मुझे ढेर सारी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
एक्टर रनबीर सिंह और आलिया भट्ट करीब एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस स्टार कपल बने बीते साल अपनी रिलेशनशिप को के बारे में खुलासा किया था. वहीं आलिया और रनबीर के रिलेशनशिप पर दोनों परिवार सहमति जता चुके हैं. आलिया और रनबीर को कई बार साथ-साथ एक दूसरे के पैरेंट्स के साथ समय बिताते देखा गया है. इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही ये स्टार कपल शादी करेगा.
एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में आलिया से जब ये पूछा गया कि आने वाले समय में वे दोनों लोग एक दूसरे के करीब आएंगे. इस प्रश्न के जवाब में आलिया भट्ट ने कहा कि आप ऐसा कह रहे हैं कि मैं रनबीर के साथ शादी करने जा रही हूं. लेकिन ऐसा अभी नहीं हो रहा है. आलिया ने आगे कहा कि उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण है कि उन्हें सकारात्मक रूप से किसने प्रभावित किया है. रनबीर कपूर उन लोगों में से एक हैं.
आलिया भट्ट ने आगे कहा कि रनबीर के परिवार के लोगों से भी मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, रनबीर कपूर मेरे पसंदीदा एक्टर हैं और वह अब भी हैं. जब आलिया कपूर से पूछा गया कि उनकी किस बात को नीतू कपूर पंसद करती हैं. तो इसके जवाब में आलिया ने कहा कि मैं कैसे कह सकती हूं कि मेरी इस बात को नीतू कपूर पसंद करती हैं. ये बात आपको उनसे ही पूछनी चाहिए. जब उनसे ये पूछा गया कि नीतू कपूर के साथ आपकी कैसे पटती है तो उन्होंने कहा कि ये निजी बातें जिन्हें वह सार्वजनिक रूप से बताना नहीं चाहतीं.
वर्क फ्रंट की बात अगर की जाए तो आलिया भट्ट और रनबीर कपूर आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ-साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है. आलिया और रनबीर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे कलाकार रुपहले पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी जिसकी अभी डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…