Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt on Ranbir Kapoor and Family: रनबीर कपूर के साथ-साथ उनके परिवार की भी दीवानी हुईं आलिया भट्ट, कहा- ऐसा ही परिवार चाहिए था

Alia Bhatt on Ranbir Kapoor and Family: रनबीर कपूर के साथ-साथ उनके परिवार की भी दीवानी हुईं आलिया भट्ट, कहा- ऐसा ही परिवार चाहिए था

Alia Bhatt on Ranbir Kapoor and Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रनबीर कपूर और उनके परिवार की जमकर तारीफ की है. आलिया ने कहा कि जब मैं इस फैमिली के मेंबर्स से मिलती हूं तो मुझमें काफी सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है. आलिया ने रनबीर कपूर को अपना फेवरेट एक्टर बताया. आलिया और रनबीर एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्टार कपल शादी कर सकता है.

Advertisement
Alia Bhatt on Ranbir Kapoor and Family
  • April 28, 2019 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रनबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. आलिया ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड रनबीर कपूर और उनके फैमिल मेंबर्स की तारीफों के पुल बांधे हैं. आलिया भट्ट का कहना है कि जब कभी मुलाकात इस परिवार के सदस्यों से होती है तो मुझे ढेर सारी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

एक्टर रनबीर सिंह और आलिया भट्ट करीब एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस स्टार कपल बने बीते साल अपनी रिलेशनशिप को के बारे में खुलासा किया था. वहीं आलिया और रनबीर के रिलेशनशिप पर दोनों परिवार सहमति जता चुके हैं. आलिया और रनबीर को कई बार साथ-साथ एक दूसरे के पैरेंट्स के साथ समय बिताते देखा गया है. इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही ये स्टार कपल शादी करेगा.

https://www.instagram.com/p/Bup5Ssvnh2B/

https://www.instagram.com/p/BmbU1-fH0Y1/

एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में आलिया से जब ये पूछा गया कि आने वाले समय में वे दोनों लोग एक दूसरे के करीब आएंगे. इस प्रश्न के जवाब में आलिया भट्ट ने कहा कि आप ऐसा कह रहे हैं कि मैं रनबीर के साथ शादी करने जा रही हूं. लेकिन ऐसा अभी नहीं हो रहा है. आलिया ने आगे कहा कि उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण है कि उन्हें सकारात्मक रूप से किसने प्रभावित किया है. रनबीर कपूर उन लोगों में से एक हैं.

आलिया भट्ट ने आगे कहा कि रनबीर के परिवार के लोगों से भी मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, रनबीर कपूर मेरे पसंदीदा एक्टर हैं और वह अब भी हैं. जब आलिया कपूर से पूछा गया कि उनकी किस बात को नीतू कपूर पंसद करती हैं. तो इसके जवाब में आलिया ने कहा कि मैं कैसे कह सकती हूं कि मेरी इस बात को नीतू कपूर पसंद करती हैं. ये बात आपको उनसे ही पूछनी चाहिए. जब उनसे ये पूछा गया कि नीतू कपूर के साथ आपकी कैसे पटती है तो उन्होंने कहा कि ये निजी बातें जिन्हें वह सार्वजनिक रूप से बताना नहीं चाहतीं.

 

https://youtu.be/0h8P8t7o-ts

वर्क फ्रंट की बात अगर की जाए तो आलिया भट्ट और रनबीर कपूर आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ-साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है. आलिया और रनबीर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे कलाकार रुपहले पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी जिसकी अभी डेट का खुलासा नहीं किया गया है.

Brahmastra Release Date: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की ब्रह्मास्त्र की रिलीज का करना होगा लंबा इंतजार, 2020 की गर्मी में फिल्म देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Tiger Shroff SOTY 2 Hook Up Song First Look: आलिया भट्ट के सेक्सी लुक के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के हुक अप गाने से सामने आया टाइगर श्रॉफ का डैशिंग लुक, लड़कियों दिल थाम लो

 

 

Tags

Advertisement