Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को आखिर क्यों नादान परिंदा मानती हैं आलिया भट्ट

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को आखिर क्यों नादान परिंदा मानती हैं आलिया भट्ट

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को इंस्टाग्राम बोयो लिखने का सुझाव दिया है. बताते चले की रणवीर का इंस्टाग्राम पर कोई भी अकाउंट नहीं हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि है कि अगर वह अपना इंस्टाग्राम बनाती हैं तो वह उनको नादान परिंदा कहा है. दरअसल ये नाम उन्होंने रणबीर की फिल्म रॉकस्टार के नादान परिंदे से दिया है.

Advertisement
  • April 10, 2019 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर के पास अब तक कोई ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं हैं, लेकिन अगर कभी रणबीर ऐसा कुछ करेंगे तो इसके लिए उनकी गर्लफ्रैंड आलिया भट्ट उनके इंस्टाग्राम बायो के साथ तैयार हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के इंस्टाग्राम के बायो भी सोच कर रखा है. जी हां, आलिया भट्ट ने बताया कि जब रणबीर कपूर अपना ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएंगे तो वो उसका नाम नादान परिंदा देंगी और इसके पीछे उन्होंने बताया रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार, जो आलिया भट्ट को बहुत पसंद है. साथ ही आलिया ने बताया कि उनको रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का गाना नादान परिंदे बहुत पसंद है.

वहीं इसके बारे में जब आलिया के को स्टार वरूण धवन से पूछा गया तो उन्होंने आलिया की तरफ देखते हुए बड़े ही मजाकिया ढंग में कहा कि आप बोलिए ना, उनके बारे में जो बोलना है बोलिए, जिसके बाद आलिया भट्ट बलस करने लगीं और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के लिए नादान परिंदा का सुझाया. इसके अलावा और भी कई बॉलीवुड स्टार्स से पूछा गया, जिसमें आलिया और वरूण के साथ-साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और दिशा पटानी भी शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv0rAMMgz_r/

वहीं इस पर रिएक्ट करते हुए रणबीर सिंह ने कहा कि मुझे यकिन नहीं होता कि सबको मुझसे नादान परिंदे वाला प्यार है. वहीं अगर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते की बात की जाए तो. हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड शो में आलिया ने फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेते हुए उन्होंने रणबीर सिंह को सबके सामने आई लव यू बोला था, जिसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया को गले से लगा लिया था.

https://www.instagram.com/p/Bva-YGUHD5F/

साथ ही खबरें ये भी हैं कि जैसे ही ऋषी कपूर लंदन से अपने कैंसर का इलाज करा कर वापस आएंगे, इन दोनों की शादी की तारीख पक्की हो जाएगी. इसके अलावा दोनों के परिवार को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है और वे इन के रिश्ते को हां बोल चुके हैं. वहीं दोनों के काम की बात कि जाए तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं. साथ ही आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म कलंक भी 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.  

https://www.instagram.com/p/BvgGengFyMB/?utm_source=ig_embed

Kalank Song Tabah Ho Gaye Social Media Reaction: कलंक के तबाह हो गए गाने में माधुरी दीक्षित के डांस ने फैंस को दिला दी देवदास की चंद्रमुखी की याद

Ranbir Kapoor Went New York To See Rishi Kapoor: पापा ऋषि कपूर को देखने हॉस्पिटल गए रणबीर कपूर ने पूरी की बच्चों की विश, साथ ली सेल्फी

https://youtu.be/0eONWu39bjk

Tags

Advertisement