Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt on Grazia India Magazine Cover: कलंक फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने ग्राजिया मैगजीन के लिए करवाया हॉट फोटोशूट

Alia Bhatt on Grazia India Magazine Cover: कलंक फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने ग्राजिया मैगजीन के लिए करवाया हॉट फोटोशूट

Alia Bhatt on Grazia India Magazine Cover: आलिया भट्ट कलंक ट्रेलर के रिलीज से पहले ग्रेजिया मैगजीन के कवर पर छाई हैं. आलिया भट्ट Grazia India के कवर पर सेक्सी लुक में छाईं. बता दें इन दिनों आलिया भट्ट वरुण धवन की फिल्म कलंक को लेकर बिजी चल रही हैं.

Advertisement
Alia Bhatt on Grazia India Magazine Cover
  • April 2, 2019 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अवॉर्ड फंक्शन और इवेंट की वजह से बिजी चल रही हैं. वह इन दिनों कलंक के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. इस बीच वह मैगजीन के कवर पर हॉट अंदाज में छाई हैं. आलिया भट्ट Grazia India के कवर पर सेक्सी लुक में छाईं. जहां वह पिंक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो को Grazia मैगजीन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.

आलिया भट्ट की लेटेस्ट मैगजीन फोटोशूट की वजह से फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेटेस्ट हॉट फोटोशूट में आलिया भट्ट का एकदम बोल्ड अंदाज दिखा. ग्राजिया मैगजीन के लिए उन्होंने हॉट फोटोशूट करवाया. जहां वह स्टाइलिश प्याजी कलर की मैटल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो में राजी एक्ट्रेस का गजब का कॉन्फिडेंस और स्टाइल देखने को मिला. कवरपेज के लिए उनका पोज भी काफी शानदार हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें हाल में ही आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवाया था.https://www.instagram.com/p/BvlCYRpDFXZ/

https://www.instagram.com/p/Bvvj_CjBK_Q/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BvwB1QThNdT/

https://www.instagram.com/p/Bvv8w6Ah_m2/

https://www.instagram.com/p/Bvv0W1TBUOM/

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सेक्सी फोटोशूट के लिए लाइट मेकअप और ज्वैलरी नहीं पहनी है. वह गर्मियों के मुताबिक एक दम कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. उनके लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को आलिया भट्ट का साड़ी वाला लुक काफी पसंद आया है.

https://www.youtube.com/watch?v=LDCtZUlzrHs

बता दें आलिया भट्ट इन दिनों कलंक फिल्म की वजह से छाई हुई हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मल्टीस्टार कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

आलिया भट्ट की फिल्म कलंक को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म आजादी के बाद बंटवारे और तनाव जैसे ज्वलंत मुद्दो को दर्शाती है. फिल्म से अभी तक आलिया भट्ट समेत सभी सितारों को लुक और टीजर रिलीज हो चुका है. अब कलंक का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BvtNG2PD6Th/

https://www.instagram.com/p/BvlJ6pujjMY/

https://www.instagram.com/p/BvlCYRpDFXZ/

https://www.instagram.com/p/BvYoQwBDSxn/

Kalank Trailer Release Date: वरुण धवन आलिया भट्ट की कलंक का ट्रेलर 3 अप्रैल को होगा रिलीज, देखिए वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=XXn_TdVRYkI

Tags

Advertisement