Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia bhatt Bhatt New Home: रणबीर कपूर के बाद गौरी खान ने आलिया भट्ट का नया घर किया डिजाइन, देखिए आलीशान घर की ये खूबसूरत फोटो

Alia bhatt Bhatt New Home: रणबीर कपूर के बाद गौरी खान ने आलिया भट्ट का नया घर किया डिजाइन, देखिए आलीशान घर की ये खूबसूरत फोटो

Alia Bhatt New Home: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नए घर की फोटो शेयर की है. आलिया के इस आलीशान घर को गौरी खान ने डिजाइन किया है. आलिया भट्ट ने अपनी इस फोटो के साथ इस बात का जिक्र किया है. बता दें आलिया से पहले रणबीर कपूर का भी घर गौरी खान डिजाइन कर चुकी हैं.

Advertisement
alia bhatt new home
  • February 2, 2019 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. आलिया ने इंस्टाग्रम पर अपने आलीशान घर की कुछ फोटो शेयर की है. आलिया भट्ट के इस घर के शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. आलिया भट्ट ने फोटो शेयर कर लिखा है मेरा नया घर. इस के साथ उन्होंने अपनी इस फोटो को गौरी खान को टैग की है. आलिया भट्ट ने हालांकि अपने इस घर की सिर्फ थोड़ी सी झलक ही इस फोटो में दिखाई है लेकिन इस हल्की सी झलक को ही देखकर लग रहा है कि उनका ये खूबसूरत घर वाकई में आलीशान है, 

आपको बता दें आलिया भट्ट से पहले गौरी खान रणबीर कपूर के घर को भी डिजाइन कर चुकी है. कुछ दिनों पहले गौरी खान ने रणबीर कपूर के घर की फोटो शेयर की थी जिसमें उनहोंने ये बताया था. गौरी खान एक बेहतरीन इंटिरियर डिजाइन हैं और ज्यादातर सितारों के घर को उन्होंने ही डिजाइन किया है. कुछ दिनों पहले करण जौहर के भी घर को गौरी खान ने ही डिजाइन किया था. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ फिल्म ब्रह्मात्र में नजर आएंगे. दोनों के फिल्मों के अलावा इन दिनों इनके रोमांस की चर्चा भी बॉलीवुड गलियारे में जोर शोर से हो रही है. ब्रह्मात्र में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. 

ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया भट्ट फिल्म गली बॉय मे भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे. रणवीर सिंह के साथ पहली बार आलिया भट्ट फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगी. फरवरी में फिल्म गली बॉय रिलीज होने जा रही है. आलिया भट्ट की इस फिल्म ट्रेलर रिलीज हो गया है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया है. फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे.   

https://www.instagram.com/p/BtXatDBn-4q/

https://www.instagram.com/p/BtXaoIMnteV/

Alia Bhatt Hot Video: ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट जंपसूट में आलिया भट्ट का सुपर हॉट लुक आपको बना देगा दीवाना

Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फोटो गली बॉय देखने के लिए कर देगी आपको एक्साइटिड

 

 

Tags

Advertisement