मुंबई, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब इनकी मेहंदी सेरेमनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैन्स को ट्रीट देते हुए अपनी मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया भट्ट ने इस सेरेमनी ने फूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें […]
मुंबई, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब इनकी मेहंदी सेरेमनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैन्स को ट्रीट देते हुए अपनी मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया भट्ट ने इस सेरेमनी ने फूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उन्होंने लहंगे के साथ हैवी कुंदन और एम्रेल्ड जूलरी पहनी हुई थी. यह लहंगा आलिया और रणबीर के खास दोस्त डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था.
मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के लुक की फोटोज शेयर करते हुए लहंगे की पूरी डिटेलिंग दी है. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि आलिया भट्ट के इस लहंगे को बनाने में मनीष मल्होत्रा को पूरे तीन हज़ार घंटे यानी 125 दिन लगे थे. लहंगे पर 180 तरह का पैचवर्क हुआ है और महिलाओं ने लहंगे में तीन और छह तार को एक साथ जोड़कर बनाया है. मनीष मल्होत्रा ने लिखा, “आलिया भट्ट का यह लहंगा उनकी योग्यता और विश्वास का प्रतीक है. ये लहंगा किसी खजाने से कम नहीं है. खूबसूरत आलिया भट्ट ने अपने मेहंदी सेरेमनी आउटफिट को खुद के खूबसूरत पलों के हिसाब से डिज़ाइन करवाया था. करीब 180 तरह के पैचवर्क से बने इस लहंगे को इसी यादगार दिन के लिए तैयार किया गया. आलिया के लिए ये लहंगा बहुत ही ज्यादा ख़ास है.”
मनीष ने आगे लिखा कि आलिया भट्ट के इस लहंगे में काफी कस्टमाइज्ड टच दिया गया है, जो उनके सफर और उनके जीवन एक यादगारों पलों का चित्रण करता है. इस लहंगे में चिकनकारी और कश्मीरी धागे से काम हुआ है. करीब 125 दिनों फूशिया कलर का ये लहंगा तैयार किया गया और चोली में असली गोल्ड और सिल्वर नक्शी और कोरा फूलों का बखूबी इस्तेमाल किया, वहीं, इस लहंगे की किनारी गोल्ड जरी की तैयार की गई.
बता दें मेहँदी में रणबीर ने भी फुशिया पिंक कलर का कुर्ता पहना था. शादी की रस्मों में दोनों ही दूल्हा और दुल्हन एक जैसे आउटफिट्स में नजर आए थे.