Happy Birthday Ranbir Kapoor: मां नीतू कपूर के बाद रणबीर कपूर के बर्थडे पर अब आलिया भट्ट ने एक खूबसूरत का पोस्ट किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के किस्से इन दिनों बॉलीवुड गलियारे में जोर शोर से चल रहे हैं. हालांकि दोनों ने खुल कर कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन इनकी बढ़ती नजदीकियों ने इनके प्यार की कहानी बयां कर दी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे रहे हैं, एक के बाद एक उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ देर पहले उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ बेटे को बधाई दी तो अब आलिया भट्ट ने भी रणबीर को बर्थडे की मुबारकबाद दी है. आलिया ने रणबीर की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर धूप पड़ती दिखाई दे रही है. इस फोटो के साथ आलिया ने लिखा है हैप्पी बर्थडे सनशाइन. आलिया और रणबीर के बीच कितनी नजदीकियां आ गई हैं इस पोस्ट से हमे भी ये समझ आ रहा है.
बता दें कुछ देर पहले ही नीतू कपूर ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और सोनी राजदान नजर आ रही थीं. दोनों परिवार की बढ़ती नजदीकियों को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं और इस रिश्ते के आगे बढ़ने की खबर का इंतजार कर रहे हैं. आलिया और रणबीर के प्यार के किस्से तो बॉलीवुड गलियारे में गूंज रहे हैं. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं और इनकी नजदीकियां इनके प्यार की कहानी बयां कर चुकी है, बस इंतजार है इनके ऐलान का.
https://www.instagram.com/p/BoQqmFlDf_G/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म से पहली बार दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. ब्रह्मास्त्र से ही इनके प्यार की कहानी शुरू हुई. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. आलिया और रणबीर के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Happy Birthday Ranbir kapoor: जानिए चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के जीवन की कुछ अनसुनी बातें
रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट के साथ पहुंचीं मां सोनी राजदान, नीतू कपूर ने शेयर की जश्न की फोटो