नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के लाउंज का है जहां बॉलीवुड जोड़ी कटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल अभिनेत्री आलिया भट्ट से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो ट्विटर एक यूज़र ने शेयर किया है जो खुद उस लाउंज में खाना खाने गया था.
दरअसल ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ मुंबई से बाहर थे. इस दौरान तीनों की मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विक्की कौशल आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें तीनों सितारे एयरपोर्ट लाउंज में बैठक नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कैटरीना आलिया से बात कर रही है और विक्की कौशल दोनों की बातचीत सुन रहे हैं.
इस मुलाकात की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि क्योंकि आलिया के पति और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर एक समय पर कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी फैंस द्वारा तो पसंद की ही जाती थी बॉलीवुड में भी दोनों ने कई फिल्मों में काम किया था. चर्चा तो ये भी है कि इस जोड़ी की बात शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन जल्द ही रणबीर ने कैटरीना से ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद कैटरीना ने विक्की कौशल और रणबीर ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू किया. आज ये दोनों ही जोड़ियां बॉलीवुड के हिट कपल्स में गिनी जाती हैं.
अब कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को इस तरह साथ देख कर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि पहले कई बार दोनों अभिनेत्रियां अपनी दोस्ती को जगजाहिर कर चुकी हैं. आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ कॉफ़ी विद करण पर भी दिखाई दी थीं जहां दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई थी.
बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…