Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत के तीखे हमले के बाद बदले आलिया भट्ट के बोल, कहा- उनके मुखर जवाब और अभिनय की करती हूं सराहना

Alia Bhatt Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत के तीखे हमले के बाद बदले आलिया भट्ट के बोल, कहा- उनके मुखर जवाब और अभिनय की करती हूं सराहना

Alia Bhatt Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच विवाद थमनें का नाम नही ले रहा है. गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट को करण जौहर की कठपुतली कहने के बाद अब आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को उनके इस बयान पर करारा जवाब दिया है. एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा कि कंगना रनौत को मुझसे कोई परेशानी है तो मैं उनसे खुद बात करूंगी. मीडिया से इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती.

Advertisement
alia bhatt repsonds to kangana ranaut statement on karan johar puppet
  • February 11, 2019 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड पर निशाना साधी हुई है. फिल्म मणिकर्णिका को किसी भी स्टार्स का सपोर्ट न मिलने पर भड़की कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में सबकी वाट लगाने की बात कही है. और उनका पहला निशाना बनीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट. कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के लिए काफी चौंकाने वाला बयान दिया और कहा था कि आलिया भट्ट को अपनी आवाज उठानी चाहिए.

और अगर वह खुद के लिए अपनी आवाज नही उठा सकती और वह केवल करण जौहर की कठपुतली बने रहना चाहती हैं, तो मेरे लिए वह सक्सेसफुल एक्ट्रेस नही है. डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में, अब आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के इस बयान पर अपनी बात कही है. गली बॉय एक्ट्रेस ने कहा, “अगर उन्हें कोई शिकायत है तो मैं उनसे पर्सनली इस पर बात करुंगी. मैं मीडिया में इस बारे में बात नहीं करना चाहती. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं रियल में एक एक्टर के  रूप में उन्हें पसंद करती हूं.

अगर मैंने कंगना रनौत को अनजाने में परेशान किया है, तो इस बार में मैं नहीं जानती.” फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस पर आयोजित एक इवेंट में बॉलीवुड के हर स्टार्स को उनके खिलाफ गैंग बनाने पर सनसनीखेज बयान दिया. मणिकर्णिका एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं इनकी वाट लगा दूंगी, एक एक को करो एक्सपोज करुंगी.” हालांकि, कंगना रनौत के इस बयान के बाद अभिनेता अनुपम खेर उनके सपोर्ट में आए और उन्होंने कंगना रनौत को रॉकस्टार कहा.

Ranveer Singh And Alia Bhatt Back To Mumbai: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुंबई वापस लौटे, गली बॉय के प्रीमियर के लिए पहंचे थे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल

Anupam Kher Supports Kangana Ranaut: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे अनुपम खेर, कहा- असली रॉकस्टार

Tags

Advertisement