बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टार फिल्म कलंक का फैंस को बेसब्री से इंतजारह है. फिल्म से एक के बाद से कलाकारों के लुक सामने आ रहे हैं. गुरुवार को वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुूर और संजय दत्त का जहां फर्स्ट लुक सामने आया था तो अब आलिया भट्ट का भी फर्स्ट लुक करण जौहर ने रिलीज कर दिया है. आलिया भट्ट इस फोटो में शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस आलिया भट्ट के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के इस लुक को देख फैंस तो दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक याद आ गया है.
बता दें संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की किरदार निभाया था और फिल्म के साथ साथ दीपिका पादुकोण के लुक और अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. कलंक में आलिया भट्ट रूप के रोल में नजर आएंगी. आलिया भट्ट के इस लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलक में आलिया भट्ट वरुण धवन के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू नजर आएंगे.
करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला फिल्म कलंक को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 21 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगे. इस जोड़ी को अर्से बाद देखने के लिए दर्शक खासे उत्सुक हैं. करण जौहर की बड़े बजट की इस फिल्म में पहले श्रीदेवी नजर आने वाली थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. खैर अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है जो की 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…