Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Kalank Look Social Media Reaction: आलिया भट्ट का कलंक लुक देख फैंस को याद आ गया दीपिका पादुकोण का रानी पद्मावती अवतार

Alia Bhatt Kalank Look Social Media Reaction: आलिया भट्ट का कलंक लुक देख फैंस को याद आ गया दीपिका पादुकोण का रानी पद्मावती अवतार

Alia Bhatt Kalank Look Social Media Reaction: आलिया भट्ट का कलंक से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. सोशल मी़डिया पर आलिया भट्ट के इस लुक भी जमकर तारीफ हो रही है. काफी लोग आलिया के इस लुक की तुलना दीपिका पादुकोण के पद्मावती लुक से कर रहे हैं.

Advertisement
Alia Bhatt Kalank Look Social Media Reaction
  • March 8, 2019 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टार फिल्म कलंक का फैंस को बेसब्री से इंतजारह है. फिल्म से एक के बाद से कलाकारों के लुक सामने आ रहे हैं. गुरुवार को वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुूर और संजय दत्त का जहां फर्स्ट लुक सामने आया था तो अब आलिया भट्ट का भी फर्स्ट लुक करण जौहर ने रिलीज कर दिया है. आलिया भट्ट इस फोटो में शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस आलिया भट्ट के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के इस लुक को देख फैंस तो दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक याद आ गया है.

बता दें संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की किरदार निभाया था और फिल्म के साथ साथ दीपिका पादुकोण के लुक और अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. कलंक में आलिया भट्ट रूप के रोल में नजर आएंगी. आलिया भट्ट के इस लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलक में आलिया भट्ट वरुण धवन के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू नजर आएंगे.

करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला फिल्म कलंक को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 21 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगे. इस जोड़ी को अर्से बाद देखने के लिए दर्शक खासे उत्सुक हैं. करण जौहर की बड़े बजट की इस फिल्म में पहले श्रीदेवी नजर आने वाली थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. खैर अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है जो की 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Alia Bhatt First Look in Kalank Poster: कलंक से आलिया भट्ट का सामने आया फर्स्ट लुक, दुल्हन के जोड़े में दिखा खूबसूरत अंदाज

Aditya Roy Kapoor First Look in Kalank Poster: वरुण धवन के बाद कलंक से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Tags

Advertisement