Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाली में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहीं आलिया भट्ट, नजारों के बीच तस्वीरों में दिखीं उनकी खूबसूरती

बाली में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहीं आलिया भट्ट, नजारों के बीच तस्वीरों में दिखीं उनकी खूबसूरती

नए साल के जश्न का सुरुर बॉलीवुड सितारों पर भी बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट तक साल की शुरुआत को खूबसूरत बनाने के लिए छुट्टियों पर निकल चुके हैं. आलिया ने बाली से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंसटाग्राम पर पोस्ट की हैं.

Advertisement
Alia bhatt is in bali with her friends for new year celebration
  • December 29, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:  आलिया भट्ट इन दिनों अपनी दोस्तों के साथ बाली में छुट्टियों का आनंद उठा रही हैं, हालांकि कि अपने इस प्लान की जानकारी उन्होंने पहले ही दे दी थी. अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें को आलिया की एक से बढ़कर एक तस्वीरों आपको देखने को मिलेगी. बाली में अपनी दोस्तों के साथ नजारों का लुत्फ उठाती आलिया की इन सभी फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल अलिया की ये खास दोस्त अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, तो ऐसे ये एक बैचरल ट्रिप है जिसकी तैयारी काफी पहले ही हो गई थी. नए साल का जश्न आलिया यहां पर ही अपने दोस्तों के साथ मनाएंगी. 

https://www.instagram.com/p/BdRqZ4sHf9n/?taken-by=aliaabhatt

आपको बता दें आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने एक एक पल की तस्वीरें यहां फैंस के लिए शेयर करती हैं. कुछ महीनें पहले ही फिल्म राजी की शूटिंग के दौरान आलिया ने कश्मीर की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें उनकी मासूमियत साफ देखने को मिली.

https://www.instagram.com/p/BdO5toaHO2P/?taken-by=aliaabhatt

इस फिल्म में आलिया एक कश्मीरी महिला का किरदार निभा रही हैं जोकि एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी कर लेती है. पाकिस्तानी ऑफिसर का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं. मेघा गुलजार के निदेर्शन में बन रही ये फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवल सेहमत पर आधारित है. जोकि अगले साल मई के महीने में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BdNcbXMHKlJ/?taken-by=aliaabhatt

इसके साथ ही अलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र और गली ब्वॉय में भी नजर आएंगी. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली ब्वॉय में उनके साथ रणवीर सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं. रणवीर फिल्म में रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगे, हालांकि फिल्म में आलिया के रोल क्या होगा इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. वहीं ब्रह्मस्त्र, एक काल्पनिक साहसिक फिल्म है जिसमें आलिया के साथ अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर नजर आएंगे.

अय्यारी का रोमांटिक गाना ले डूबा रिलीज, रकुल प्रीत की आंखों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए दिखा प्यार

 

 

 

 

Tags

Advertisement