मुंबई: आलिया भट्ट पिछले दिनों काफी व्यस्त रही थीं। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। प्रेग्नेंसी के बावजूद आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरो से लगी हुई हैं। इसके बाद आलिया की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जो 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए भागमभाग शुरू होने से पहले आलिया फुर्सत के कुछ पल बिता लेना चाहती हैं और इसीलिए तो वे चुपचाप वेकेशन पर निकल गयी हैं। प्रेग्नेंट होने की वजह से आलिया की छुट्टी को बेबीमून का नाम दिया गया है। बहरहाल, आलिया ने भले ही अपनी ट्रिप के बारे में कुछ ना बताया हो, मगर सोनम कपूर ने बातों-बातों में सब राज खोल दिए हैं।
दरअसल, आलिया ने मंगलवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा धूप में चमक रहा है। आलिया ने लिखा- इस सनशाइन के लिए आभार। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इस कैप्शन के जरिए आलिया ने डार्लिंग्स पसंद करने वाले फैंस का आभार व्यक्त किया।
आलिया के प्रोडक्शन हाउस का नाम एटरनल सनशाइन है। आलिया की इस फोटो पर सास नीतू सिंह ने लिखा- माई ब्यूटी। आलिया ने इस फोटो में कहीं भी अपनी लोकेशन का जिक्र नहीं किया है, मगर सोनम कपूर के कमेंट से पता चला कि वो इस वक्त इटली में हैं। सोनम ने कमेंट किया- मैं भी वहां अपने बेबीमून के लिए गयी थी। यह बेहतरीन है। एन्जॉय करो।
सोनम ने अपना बेबीमून जून में इटली में मनाया था। पति आनंद आहूजा भी उनके साथ में थे। सोनम और आनंद ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान मार्च में किया था। वहीं, आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी और दो महीने बाद ही आलिया ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि सोनम और रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और अब जीवन का नया चैप्टर भी तकरीबन एक साथ शुरू करने जा रहे हैं।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…