नई दिल्ली, Alia Bhatt First Look In Brahmastra आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म से पहला लुक जारी कर दिया है. बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया ईशा का किरदार निभा रही हैं जहां वह काफी गंभीर रूप में नज़र आ रही हैं.
आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है. गंगूबाई फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली आलिया की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए उनके फैंस की एक्साइटमेंट थम नहीं रही है. इसी बीच आलिया ने अपने फैंस के लिए फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है. फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर को देखा जाएगा. जहां ये ऑफ स्क्रीन कपल पहली बार ऑन स्क्रीन नज़र आने जा रहा है. ऐसे में फैंस के लिए आलिया के 29वें जन्मदिन पर उनके किरदार का लुक रिलीज़ इस फिल्म की रोचकता को और भी बढ़ा रहा है.
फिल्म के अपने फर्स्ट लुक में बबली और बिंदास दिखने वाली आलिया काफी इंटेंस दिख रही हैं. उन्होंने फिल्म में जो किरदार निभाया है उसे लेकर अब यही कयास भी लगाए जा रहे हैं की मामला काफी गंभीर होने जा रहा है. अपनी फिल्म का पहला लुक जारी का उन्होंने इसे अच्छे से कैप्शन के साथ साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू मी, आप लोगों के लिए ईशा से मिलने का इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था’ इसी के साथ उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी इस कैप्शन में जोड़ते हुए लिखा, ‘अयान मेरे वंडर बॉय. आई लव यू. धन्यवाद’
आलिया भट्ट के मौके पर फिल्म के अयान मुखर्जी ने भी फिल्म का टीज़र ख़ास अंदाज़ में पेश किया. इस वीडियो में आलिया के किरदार को दिखाया गया है. इसी के साथ आलिया का ये लुक भी रिवील हो चुका है. इस टीज़र के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हमारी ईशा, ब्रह्मास्त्र की शक्ति.’ इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे लिटिल वन जॉय, प्राइड, इंस्पिरेशन और मैजिक, जो आपसे मुझे महसूस हुआ है. आपके स्पेशल डे पर जश्न के लिए यहां कुछ है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…