allu arjun
मुंबई: अल्लू अर्जुन साउथ के सुपरस्टार है। ये अपने अभिनय के जादू से सबका दिल जीत लेते हैं। लेकिन एक बार फिर अल्लू ने अपने नेचर से लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, अल्लू अर्जुन ने 10 करोड़ का एक विज्ञापन करने से मना कर दिया। इसके पीछे बहुत ही अहम कारण है। आइये आपको बताते हैं इससे जुड़ी जानकारी।
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, अल्लू को शराब कंपनी ने 10 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। मनोबाला ने अल्लू को उसूलों को पालन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। साउथ स्टार एक ब्रांड को एंडोर्स करने के 7.5 करोड़ की फीस लेते हैं। ये पहली बार नहीं था इससे पहले भी उन्होंने एक तंबाकू कंपनी के विज्ञापन का ऑफर ठुकराया था।
अल्लू के करीबी लोगों ने बताया कि वे नहीं चाहते कि उनके फैंस इन चीजों का ऐड देखकर ऐसी चीजों का उपयोग शुरू कर दें, जिससे बाद में उन्हें इसकी लत लगे। उनका मानना है कि जिस चीज का सेवन वे खुद नहीं करते, उसे प्रमोट भी क्यों करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू ने करोड़ो का तंबाकू कंपनी के विज्ञापन का ऑफर ठुकराते हुए कहा था- मैं फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट करना नहीं चाहता हूं। मैं खुद भी तम्बाकू का सेवन नहीं करता हूं। इसी वजह से उन्होंने तंबाकू कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करने से मना कर दिया।
अल्लू के करीबी ने बताया कि फिल्म में स्मोकिंग करना अल्लू के हाथ के बस में नहीं है, लेकिन उनकी हमेशा कोशिश होती है कि कोई भी इसका सेवन न करे। वह इससे बचने का सुझाव भी देते हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…