Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Dress Cost: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची आलिया भट्ट की इस ब्लू ड्रेस की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Alia Bhatt Dress Cost: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची आलिया भट्ट की इस ब्लू ड्रेस की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Alia Bhatt Dress Cost: आलिया भट्ट इन दिनों बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हुई हैं.इस फेस्टिवल की कुछ फोटो आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.इस फोटो में आलिया ने ऐसी ड्रेस और हाई हिल्स पहन रखी है जिसकी कीमत 5,97,388 बताई जा रही है.इस फेस्टिवल में इनके साथ फिल्म गली बॉय की टीम भी पहुंची.आलिया की इस फोटो में आलिया पीछे से दिखाई दे रही हैं और वह इस रुप में बेहद ही सेक्सी लग रही हैं.बता दें आलिया की अगली फिल्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.इस फिल्म का नाम गली बॉय है इसमें रणवीर सिंह इनके अपोजिट नजर आएंगे.

Advertisement
Alia Bhatt In Berlin
  • February 9, 2019 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Alia Bhatt Dress Cost: आलिया भट्ट हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं.इस फेस्टिवल की फोटो आउट हो चुकी हैं.खुद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फेस्टिवल की अपनी एक फोटो शेयर की है.इस फोटो में आलिया की ड्रेस और हिल्स काफी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि इनके न्यू स्टाइलिश कपड़ों की कीमत न्यू ब्रांड कपड़ों की कीमत 5,97,388 इतनी है. इस फोटो में आलिया आगे की तरफ देख रही हैं. और खुले बालों के साथ बेहद ही सेक्सी लुक दे रही हैं. इससे पहले भी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर की हुई हैं. इनकी सभी फोटो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आते हैं.

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय आलिया अपनी अगली फिल्म गली बॉय के प्रोमोशन में बिजी हैं.इस फिल्म में इनके साथ सिंबा एक्टर रणवीर सिंह नजर मुख्य भूमिका में होंगे.यह फिल्म मोहब्बत वाले दिन यानी वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है.थोड़े दिन पहले इस आलिया अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के शो में भी पहुंची थी.

https://www.instagram.com/p/BtocNTjHddB/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtpzAmtBXIu/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Btocdq-nyWO/?utm_source=ig_embed

 

आलिया का डेब्यू निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टेूडेंट ऑफ द ईयर से कराया था.इस फिल्म में आलिया एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी. इस फिल्म के बाद आलिया ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. इनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. आलिया की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो अपनी पहली फिल्म के बाद से आलिया की सिद्धार्थ मल्होत्रा से नजदीकियां बढ़ने लगी.थोडे समय एक साथ रहने के बाद ये कपल एक दुसरे से अलग हो गए.

Ranveer Singh Valentine Day Plan: शादी के बाद, पहले वेलेंटाइन डे को रणवीर सिंह बना देंगे यादगार, जानिए पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए क्या किया है प्लान

Anupam Kher Supports Kangana Ranaut: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे अनुपम खेर, कहा- असली रॉकस्टार

Tags

Advertisement