Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Doorbeen Prada Song Released, Watch Video: आलिया भट्ट का फर्स्ट म्यूजिक वीडियो प्राडा रिलीज, दूरबीन संग दिखी हॉट कैमिस्ट्री

Alia Bhatt Doorbeen Prada Song Released, Watch Video: आलिया भट्ट का फर्स्ट म्यूजिक वीडियो प्राडा रिलीज, दूरबीन संग दिखी हॉट कैमिस्ट्री

Alia Bhatt Doorbeen Prada Song Released, Watch Video: आलिया भट्ट का पहला म्यूजिक सॉन्ग वीडियो प्राडा रिलीज हो गया है. प्राडा गाने में आलिया भट्ट मशहूर रैपर - सिंगर दूरबीन के साथ नजर आ रही है. गाने में दूरबीन संग आलिया की हॉट कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. प्राडा गाने को श्रेया शर्मा और दूरबीन ने मिलकर गाया है

Advertisement
Alia Bhatt Doorbeen Prada Song Released
  • August 13, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट का पहला म्यूजिक सॉन्ग वीडियो प्राडा रिलीज हो गया है. प्राडा गाने में आलिया भट्ट मशहूर रैपर – सिंगर दूरबीन के साथ नजर आ रही है. गाने में दूरबीन संग आलिया की हॉट कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. प्राडा गाने को श्रेया शर्मा और दूरबीन ने मिलकर गाया है, जबकि आलिया के एलबम सॉन्ग प्राडा के लिरिक्स खुद दूरबीन ने ही लिखे हैं औऱ गाने को कम्पोज भी उन्होंने ने ही किया है. बता दें कि दूरबीन इससे पहले लैम्बर्मिनी गाना से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. प्राडा फुल सॉन्ग रिलीज से एक दिन पहले गाने का टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था.

जी हां आलिया भट्ट का पहला म्यूजिक वीडियो प्राडा आज रिलीज हो गया है. गाने में आलिया भट्ट और मशहूर रैपर दूरबीन नजर आ रहे हैं. आलिया का प्राडा गाना एक डांस पार्टी प्लेलिस्ट सॉन्ग है, जिसे सुनकर आपके पैऱ खुद ब खुद थिरकने शुरू हो जाएंगे. प्राडा सॉन्ग से आलिया भट्ट ने म्यूजिक एलबम की दुनिया में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है, प्राडा गाने के बोल खुद द दूरबीन ने लिखे हैं और गाने को कंपोज भी खुद दूरबीन ने ही किया है. रैपर दूरबीन इससे पहले लैम्बर्मिनी सॉन्ग को लेकर काफी फेमस हो चुके हैं. लैम्बर्मिनी सॉन्ग ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत ही जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुना और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया पर्सनल लाइफ में रणबीर संग अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. बॉलीवुड गलियारों में आलिया और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की खबरें फैली हुई हैं. 

Alia Bhatt Prada Song Teaser: आलिया भट्ट ने दूरबीन संग शेयर की अपने पहले म्यूजिक वीडियो की झलक, देखें टीजर वीडियो

Alia Bhatt Prada Song Poster: आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना एल्बम सॉन्ग प्रादा का पहला पोस्टर, लम्बरगिनी फेम द दूरबीन बैंड के साथ लगाएंगी ठुमके

Tags

Advertisement