Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट ने लगाए हवा- हवा पर ठुमके

Viral Video: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट ने लगाए हवा- हवा पर ठुमके

Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बचपन की दोस्त कृपा मेहता की शादी में जोधपुर पहंची है. फंक्शन की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें आलिया अपने दोस्तो के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं आलिया का 'हवा हवा' गाने पर डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
alia bhatt
  • January 22, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बचपन की दोस्त कृपा मेहता की शादी में जोधपुर पहंची है. फंक्शन की कई तस्वीरें  और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें आलिया अपने दोस्तो के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं आलिया का हवा हवा गाने पर डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आलिया अपनी ही मस्ती में डांस करती नजर आ रही है. आलिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. आलिया की यलो इंडियन आउटफिट की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यलो आउटफिट में आलिया ने काला चशमे के साथ काफी कूल और मस्ती के मूड में लग रही हैं. आलिया अपने बचपन की दोस्त कृपा मेहता और यश मेहता की शादी के फक्शन में पहुंची है. इसके पहले कृपा और यश की मुंबई में आयोजित सगाई और प्री वेडिंग पार्टी में भी आलिया शामिल हुई थीं.

आलिया अपनी फिल्म गली व्बॉय की शूटिंग को बीच में छोटकर शादी के समारोह में शामिल हुईं है. आलिया बॉलीवुड की बिजी स्टार है लेकिन वह कभी भी अपने दोस्तो के साथ समय बिताना नही भूलती हैं. जब भी आलिया के दोस्तो को आलिया की जरूरत होती है तो आलिया हमेशा अपने दोस्तो के साथ होती है. बता दें कि आलिया भट्ट की दो फिल्में आने वाली है. आलिया जल्द ही जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ की फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी पहली बार पर्दें पर नजर आने वाली है. अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएगी. इस फिल्म में आलिया के अलावा रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BePGOVRno1O/?hl=en&taken-by=aliabhattmydream

https://www.instagram.com/p/BeN1eXjhqRP/?hl=en&taken-by=aliabhattmedia

https://www.instagram.com/p/BeNi8HpBir5/?hl=en&taken-by=aliabhattmedia

https://www.instagram.com/p/BePd_eBhrYW/?hl=en&taken-by=aliabhattmedia

 

https://www.instagram.com/p/BeNv9LrnuUS/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/BeN0Uh4FDpE/?hl=en&taken-by=aliaabhattfb

 

ये भी पढ़े

आलिया भट्ट और उनकी दादी की ये फोटो जीत लेगी आपका दिल

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक Leaked ! सलमान के बाद अब आमिर खान के साथ मचाएंगी धमाल

 

 

Tags

Advertisement