Alia Bhatt Cute Video: आलिया भट्ट कलंक ट्रेलर के रिलीज से पहले सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां आलिया भट्ट पिंक ड्रेस पहने फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं. कलंक एक्ट्रेस आलिया भट्ट का सेक्सी हॉट बोल्ड वीडियो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का 3 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होगा. इससे पहले आलिया भट्ट Grazia India के कवर पर छाईं. इस बीच आलिया भट्ट का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहां आलिया भट्ट सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आलिया का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
आलिया भट्ट की सेक्सी वीडियो इंस्टाग्राम पर मौजूद है. ये वीडियो पुराना है लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वह इस वीडियो में पिंक कलर के सेक्सी आउटफिट में नजर आ रही हैं. जहां व सेक्सी पोज दे रही हैं. इस गाउन में उनके क्लीवेज साफ नजर आ रही हैं. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख व लाइक कर चुके हैं. कलंक एक्ट्रेस एक बार फिर इस बोल्ड वीडियो के चलते चर्चा में हैं.
https://www.instagram.com/p/BrwhhaNAE2S/?fbclid=IwAR0UwAMbRGwv2LMffJzE16_zE8quJOwN0T8pPemF9tdcB7H5847xmu6sR-A
बता दें कलंक फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होना है इससे पहले आलिया भट्ट ने ग्रेजिया मैगजीन के लिए उन्होंने हॉट फोटोशूट करवाया. इस लेटेस्ट मैगजीन फोटोशूट के लिए वह स्टाइलिश प्याजी कलर की मैटल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में फैंस को उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल काफी पसंद आया.
करण जौहर की फिल्म कलंक की वजह से आलिया भट्ट इन दिनों छाई हुई हैं. कलंक फिल्म मल्टीस्टार हैं जहां फैंस को एक साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर को जोड़ी देखने को मिलेगी.
कलंक फिल्म की कहानी आजादी के बाद बंटवारे और तनाव जैसे ज्वलंत मुद्दो को दर्शाती है. फिल्म कलंक के ट्रेलर से पहले पोस्टर और स्टार्स लुक रिलीज हो चुके हैं. कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. जिसका फैंस का बेसब्री से इंतजार है.
https://www.instagram.com/p/BvtHvhtAuuI/
https://www.instagram.com/p/BvwIFhHgiRX/
https://www.instagram.com/p/BvwG6kxgIV9/
https://www.youtube.com/watch?v=FQSxiZZ-CYA