Gully Boy Ranveer Singh Alia Bhatt Photo: एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय के प्रचार प्रसार में बिजी चल रहे हैं. ऐसे में दोनों ने वेलेंटाइन डे पर भी साथ में समय बिताया और शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों गली बॉय के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. गली बॉय 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई. आलिया और रणवीर सिंह ने वेलेंटाइन भी साथ में सेलिब्रेट किया. ये उनकी लेटेस्ट फोटो देखने के बाद कहा जा सकता है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट और खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों स्टार्स का कूल अंदाज देखने को मिला.
इस फोटो को देख फैंस की प्रतिक्रिया आई कि आलिया भट्ट वेलेंटाइन डे पर रणबीर कपूर को छोड़ रणवीर सिंह के साथ समय बिता रही हैं. फैंस ने मजाकिया अंदाज में इस तरह के कई कमेंट्स किए. बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीक आए और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. माना जा रहा था कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर के संग ही वेलेंटाइन डे मनाएंगी लेकिन वर्क लोड के चलते शायद वह समय नहीं निकाल पाईं.
बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार गली बॉय फिल्म के चलते सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर की भूमिका में हैं और फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई. आलिया फिल्म में प्रेमिका के किरदार में हैं. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 8-9 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म को रिव्यू भी शानदार मिले हैं.
https://www.instagram.com/p/Bt3AvOpATAT/
https://www.instagram.com/p/Bt0VTWonxV_/
https://www.instagram.com/p/Bt0U5oXHWtf/
https://www.instagram.com/p/Bt0U0HJnhWh/
https://www.instagram.com/p/Btx-yTzHIIU/