बॉलीवुड के नए कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के किस्से और फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. बुल्गारिया में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे आलिया ने रणबीर के साथ अपनी क्यूट फोटो शेयर की है. गुब्बारा पकड़े रणबीर को निहारती आलिया की इस फोटो से फैंस भी अपनी नजरे नहीं हटा पाएंगे. अगले साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री की क्यूट और टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों बुल्गारिया में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही है. फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी पहली बार नजर आएंगे. रील और रियल लाइफ जोड़ी को सेट पर एक दूसरे के साथ समय बिताने में खूब मजा आ रहा है. रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ आलिया की इस नई फोटो को देख तो यहीं लग रहा है.
गुब्बारे से खेल रहे रणबीर पर से आलिया अपनी नजरे नहीं हटा पा रही है. गुब्बार पकड़े बिखरे बाल और कैज्युल लुक में रणबीर को यूं देख आलिया शायद अपनी बात भूल गई हो तभी तो देखिएं कैसे रणबीर को निहार रही है. फैंस भी दोनों की इस प्यारी फोटो को देख उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. एक दूसरे के प्यार में पागल आलिया और रणबीर शूटिंग से फ्री होकर अपने डायरेक्टर और बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ मस्ती करने से भी नहीं चूकते.
पिछले साल रणबीर और आलिया को फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर ही एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों की डेटिंग की खबरे उड़ने लगी. जिसके बाद सोनम कपूर की शादी के रिस्पेशन में दोनों ने एक साथ एंट्री लेकर इस बात को साफ कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी जिसमें आलिया और रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएगी.
https://www.instagram.com/p/BniWoOrneWO/?taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/Bm7bG7wHSTT/?taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/Bl7dPIknk_-/?taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/BijYT2THYLw/?taken-by=aliaabhatt
आलिया भट्ट ने 17 साल की उम्र में की थी पहली किस, ब्रेकअप के बाद रो रो कर हुआ था बुरा हाल
OMG रणवीर सिंह नहीं बल्कि एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर रखते हैं दीपिका पादुकोण से ये बात कहने की हिम्मत