Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Birthday Plan: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट का है बर्थडे का खास प्लान

Alia Bhatt Birthday Plan: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट का है बर्थडे का खास प्लान

Alia Bhatt Birthday Plan: आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ बर्थडे की प्लानिंग कर रही हैं. खबरों की मानें तो आलिया भट्ट रणबीर के साथ एक प्राइवेट पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं. रणबीर के साथ रहने के लिए वो एक दिन के लिए शूटिंग से छुट्टी भी ले रही हैं.

Advertisement
  • March 14, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट कल अपना 26वां जन्मदिन मनाएंगी. 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी शुरुआत करने वाली आलिया का जन्मदिन 15 मार्च को है. आलिया ने अपने जन्मदिन को खाल बनाने के लिए योजना पहले ही बना ली है. हालांकि आलिया ने अपने जन्मदिन की योजनाओं का खुलासा नहीं किया है. खबरों की मानें तो आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी. इसके लिए आलिया एक दिन की छुट्टी ले रही हैं. माना जा रहा है कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर उनके लिए इस दिन को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

खबरों की मानें तो आलिया के साथ रणबीर कपूर, आलिया के गुरु करण जौहर और दोस्त अयान मुखर्जी भी बर्थडे पार्टी में शामिल होंगे. आलिया के जन्मदिन के जश्न के लिए प्राइवेट पार्टी प्लान की गई है. लेकिन योजना में बदलाव भी हो सकता है. काम की बात करें तो पिछला साल आलिया के लिए अच्छा रहा. उनकी और मेघना गुलजार की फिल्म राजी हिट रही. अभिनेत्री ने 2019 की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से की, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

आने वाले महीनों में आलिया भट्ट करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में दिखेंगी जो 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. कलंक के बाद आलिया अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया के साथ दिखेंगी. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रड्यूसड है और क्रिसमस 2019 पर रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bulx9mxHZeV/

https://www.instagram.com/p/Bnx4Xh8H4lt/

https://www.instagram.com/p/BniWoOrneWO/

https://www.instagram.com/p/BijYT2THYLw/

Sapna Choudhary Hot Photo Video: व्हाइट क्रॉप टॉप में सपना चौधरी के सेक्सी अवतार ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें

Taanaji: The Unsung Warrior: सैफ अली खान ने अजय देवगन – काजोल की फिल्म तानाजी के लिए स्पेशल सॉन्ग किया शूट

Tags

Advertisement