Inkhabar logo
Google News
ट्रेलर लॉन्च से पहले आलिया ने शेयर की फोटोज, बेल शेप्ड ड्रेस से छुपाया बेबी बंप

ट्रेलर लॉन्च से पहले आलिया ने शेयर की फोटोज, बेल शेप्ड ड्रेस से छुपाया बेबी बंप

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए यह साल बहुत खास रहा है। साल की शुरुआत में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म की, इसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन, और फिर अपने प्यार संग यानी रणबीर कपूर से शादी की। वहीं जल्द ही वो मां भी बनने वाली हैं। अब तक तो 2022 आलिया के लिए बेहतरीन रहा हैं। एक्ट्रेस प्रोफेशनल फ्रंट पर एक और बाजी खेलने जा रही हैं। हाल ही में डार्लिंग्स का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेलर लॉन्च के पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक में पिक्चर्स साझा की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही है।

आलिया ने छिपाया बेबी बंप

आलिया इस बेल शेप्ड ड्रेस में पोज देते हुए दिख रही हैं। आलिया की इस ड्रेस से उनका बेबी बंप भी छिप गया है। उन्होंने अपने लुक को पोनीटेल और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। फोटो शेयर करते हुए आलिया लिखती है, “यह डार्लिंग्स का दिन है।”

डार्लिंग्स का ट्रेलर

इस नए ट्रेलर के साथ ही डार्लिंग्स की मजेदार कहानी भी सामने आ गई है। फिल्म में विजय वर्मा, आलिया भट्ट के पति का रोल निभा रहे हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई काले राज छिपे हुए हैं। आलिया के पति को शराब पीने की आदत होती है। जिससे पत्नी आलिया बेहद परेशान हैं क्योंकि शराब पीने के बाद पति उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करता है। पति की हरकतों से आलिया अब थक चुकी है और उसने पति के किए हर सितम का बदला लेने की ठानी है।

आलिया, विजय को जो हमजा के किरदार में है उसे घर में ही बंधक बना लेती है और जमकर टॉर्चर करती है। यहा तक कि हमजा के पिता की डेथ पर भी उसे जाने नहीं देती। बाहर किसी को पता न चले इसके लिए आलिया मां शेफीला संग जाकर पुलिस में हमजा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाती है। डार्लिंग्स में आलिया का किरदार काफी दिलचस्प है और उनकी अदाकारी काबिले तारीफ है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

alia bhattalia bhatt and ranbir kapooralia bhatt announces pregnancyalia bhatt babyalia bhatt baby bumpalia bhatt baby newsalia bhatt flaunting baby bumpalia bhatt flaunts baby bumpalia bhatt instagramalia bhatt pregnancyalia bhatt pregnancy newsalia bhatt pregnantalia bhatt pregnant newsalia bhatt ranbir kapooralia bhatt ranbir kapoor babyalia bhatt ranbir kapoor pregnantpregnant alia bhattranbir kapoor alia bhatt baby
विज्ञापन