Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt- Ayan Mukerji Photo: रणबीर कपूर को छोड़ अयान मुखर्जी के साथ आलिया भट्ट ने खिंचवाई फोटो

Alia Bhatt- Ayan Mukerji Photo: रणबीर कपूर को छोड़ अयान मुखर्जी के साथ आलिया भट्ट ने खिंचवाई फोटो

Alia Bhatt- Ayan Mukerji Photo: एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म कलंक के लिए शूट कर रही है. लेकिन दीवाली का मौका होने पर अपने बेस्ट फ्रेंड और फिल्म ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ मिलकर दीवाली भी सेलिब्रेट कर रही है. नीले रंग के इंडियन कपड़ो में सजे आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी दोनों ही एक साथ पोज देते नजर आए.

Advertisement
alia bhatt poses with ayan mukerji twining in blue
  • November 9, 2018 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों बॉलीवुड की टॉप हीरोइन में से एक है. एक साथ चार फिल्मों में बिजी आलिया भट्ट, अपने शानदार प्रदर्शन के साथ बार-बार  फैंस का दिल जीत रही है. फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म कंलक के शूट में बिजी है. वहीं आलिया भट्ट अगले साल बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी स्क्रीन शेयर करेंगी. दीवाली जैसे खास त्योहार पर आलिया भट्ट ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस की खूब तारीफे बटोरी.

खूबसूरत पीले सूट में सजी आलिया भट्ट डायरेक्टर और बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ पोज देती नजर आई. एक बार फिर आलिया भट्ट अपने जन्मों के साथी अयान मुखर्जी के साथ पोज देती दिखीं. दोनों ही इस बाक नीले रंग के कपड़ो में जंच रहे थे. अयान मुखर्जी जहां नीले कुर्ते के साथ सफेद धोती पहने नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट नीले रंग के सूट में दिखाई दे रही है.

दोनों की स्माइल करती हुई इस फोटो को देख कोई भी कहेगा ये तो पिक्चर परफेक्ट मोमेंट है. आलिया भट्ट ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर नीले रंग के दिल के साथ कैप्शन किया. इससे पहले भी आलिया भट्ट अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से अपनी फोटो शेयर करती आई है.

  इस बीच, ब्रह्मास्त्र में मुख्य भूमिका में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं, जिनके साथ अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट पहली बार साथ काम कर रहे हैं.  फिल्म के पहले दो शेड्यूल बुल्गारिया में शूट हो चुके है. वहीं आलिया भट्ट् फिल्म कलंक में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bp7P96hAB5O/

https://www.instagram.com/p/Bp38tVBAUf_/

https://www.instagram.com/p/Bnx4Xh8H4lt/

https://www.instagram.com/p/BniWoOrneWO/

https://www.instagram.com/p/Bnz3pNTn01Y/

Alia Bhatt Ranbir kapoor Photo: डांस प्रैक्टिस के बाद इस अंदाज में कैमरे में कैद हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, देखें फोटो

Alia bhatt Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट ने किया अपने प्यार का इकरार, कहा- मुझे अपना मिस्टर परफेक्ट मिल गया है

Tags

Advertisement