Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank First Look : करण जौहर ने शेयर किया आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Kalank First Look : करण जौहर ने शेयर किया आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Kalank First Look : वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का 7 मार्च का ट्रेलर रिलीज होगा इससे पहले करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

Advertisement
Kalank First Look
  • March 6, 2019 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने कलंक का पहला लुक शेयर किया और फिल्म को लेकर लिखा कि वह इस प्रोजेक्ट का काफी लंबा इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कलंक फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है.

इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम शेयर करते हुए करण जौहर लिखते हैं, ‘इस फिल्म ने मेरे दिल और दिमाग में 15 साल पहले जन्म लिया था. यह ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा विश्वास है… मेरे पिता के देहांत से पहले जिस अंतिम फिल्म में काम किया था… यह उनका सपना था कि वे इस फिल्म को देखें… मैं उनका सपना पूरा नहीं कर पाया था… मेरा साहस टूट गया था… लेकिन आज उनकी इच्छा को सेलूलाइड रिश्ता मिला है… हमेशा रहने वाले प्रेम और अनबन वाले रिश्तों को आज एक नई आवाज मिली है.’

इस पोस्ट में करण जौहर आगे लिखते हैं कि यह फिल्म अभिषेक वर्मन द्वारा बुनी, पोषित और विजुअलाइज की गई है… और इस फिल्म का नाम है ‘कलंक’. फिल्म का सेट भले ही चालीस के दशक का है पर ये हमारे दिल में रहता है… आज इसकी जर्नी शुरू हो गई है… मैं एक्साइटेड हूं… इसके बारे में चिंतित और भावुक भी हूं… मैं आशा करता हूं कि आप कभी न खत्म होने वाले प्यार के रास्ते पर हमारे साथ जुड़ेंगे.

https://www.instagram.com/p/Buq4z0-DoHy/

Alia Bhatt Sadak 2: पिता महेश भट्ट के साथ सड़क 2 में काम करने से डर रहीं है आलिया भट्ट

Tags

Advertisement